Anurag Thakur On Rahul Gandhi Remarks: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार (17 मार्च) को राहुल गांधी पर कंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं आज राहुल गांधी को सदन के नियमों की बुकलेट देने के लिए लाया था. उनकी हाजिरी सदन में औसतन हाजिरी से भी कम है. क्या एक परिवार, सदन और देश से बड़ा है? विदेशी धरती से संसद और देश का अपमान करने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सदन में आने, देश से माफी मांगने में कैसी शर्म है. 


राहुल गांधी के 'दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं' वाले बयान पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कभी-कभी सच सामने आ जाता है और यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह सांसद हैं. दरअसल, राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसकी एक क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि दुर्भाग्य से मैं संसद हूं. उनके साथ बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को उनको इस टिप्पणी को सही करते हुए देखा गया.


अनुराग ठाकुर ने बताया राहुल के नाम का मतलब


अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि मैं आपको उनके नाम का मतलब बताता हूं. राहुल का मतलब है आर से रिग्रेटफुल (Regretful), ए से ऑफुल (Awful), एच से हेटफुल (Hateful), यू से अनग्रेटफुल (Ungrateful), एल से लायर (Liar). राहुल गांधी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. 


 






"बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए"


अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनको लंदन में दिए बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, लेकिन वह अभी भी उसके लिए शर्तें लगा रहे हैं. क्या वह देश के शासन से ऊपर हैं? क्या वह सदन के नियमों और प्रक्रियाओं से ऊपर हैं. उन्हें (राहुल गांधी को) ये समझना होगा कि संसद सदन के नियमों और प्रक्रिया के अनुसार और माननीय अध्यक्ष की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार चलती है, लेकिन ये तभी समझ आएगा जब वह सदन में आएं और नियमों को पढ़ें. मुझे विश्वास है कि वह इसे समझेंगे, आएंगे और संसद से माफी मांगेंगे.


ये भी पढ़ें- 


'AAP उस कुएं का पानी पी रही है, जिसमें भांग पड़ी हुई है', बीजेपी का शराब नीति को लेकर हमला