Nishikant Dubey Attacks Rahul Gandhi: राहुल गांधी के अमेरिका में दिए कई बयानों पर देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार राहुल गांधी को घेरने में जुटे है. इसी क्रम में अब अमेरिका में राहुल गांधी की कई लोगों से मुलाकात पर भी सवाल उठने लगे हैं. 


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनकी तुलना सोवियत संघ के आखिरी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव से कर दी. निशिकांत दुबे ने कहा, 'जिस तरह गोर्बाचेव ने सोवियत संघ को खंड खंड कर दिया, वैसे ही राहुल गांधी देश को तोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि वो देश विरोधी ताकतों से मिल रहे हैं. इलहान उमर वही हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खर्चे पर खालिस्तान बनाने के लिए पीओके का दौरा किया था.'


निशिकांत दुबे ने किया पोस्ट


निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी एक पोस्ट किया और एक फोटो शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'लाल घेरे में यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इलहान उमर है, खालिस्तान तथा कश्मीर अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती है, अभी अमेरिका में राहुल गांधी जी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं.'


X पर एक अन्य पोस्ट में निशिकांत दुबे ने लिखा, 'विदेश में देश के प्रधानमंत्री के बारे में यह वाहियात बात राहुल गांधी ही कर सकते हैं. गरीब का बेटा प्रधानमंत्री (Prime Minister) कैसे बना? एक अमीर गरीब को हेय दृष्टि से देखता है यह उसका उदाहरण है. पिछड़े समाज के बारे कांग्रेस की यही सोच है.'






आरक्षण वाले बयान पर भी मचा बवाल


पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल की टिप्पणी पर कहा, 'संविधान को बचाने की दलील देने और दावा करने वाले राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि वह (उनकी पार्टी) आरक्षण खत्म कर देंगे, जब स्थितियां निष्पक्ष होंगी. इसके साथ ही आरक्षण के प्रति पूर्वाग्रह अमेरिका में भी दिखाई दिया. संविधान बचाने और आरक्षण बचाने का कांग्रेस नेता का अभियान और कुछ नहीं बल्कि एक दिखावा है.'


राहुल गांधी ने क्या कहा था?


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है.'


ये भी पढ़ें: 'खालिस्तान देश की मांग को...', सिखों को लेकर राहुल गांधी के बयान का आतंकी पन्नू ने किया समर्थन