तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद बोले- दक्षिण भारत के जनमत का सम्मान करें राहुल गांधी
तमिलनाडु से नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर जय कुमार ने कहा कि "राहुल गांधी के नाम पर हमें जनता ने चुना है, ऐसे में अगर वो अगर पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देते हैं तो हम लोगों को क्या जवाब देंगे?"
![तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद बोले- दक्षिण भारत के जनमत का सम्मान करें राहुल गांधी Rahul Gandhi Respect the Opinion of South India Congress MP from Tamil Nadu तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद बोले- दक्षिण भारत के जनमत का सम्मान करें राहुल गांधी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/28220951/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद से ही कांग्रेस में असमंजस कायम है. एक तरफ कांग्रेस के कुछ नेता ये विश्वास दिलाने में जुटे हैं कि सब कुछ ठीक-ठाक है और कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सीडब्ल्यूसी का प्रस्ताव अंतिम है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कई नेता राहुल से अपील करने में जुट गए हैं कि वो इस्तीफे की जिद छोड़ दें. अब तमिलनाडु के एक नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को दक्षिण भारत के जनादेश का सम्मान करना चाहिए.
कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और तमिलनाडु से नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर जय कुमार ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि "राहुल गांधी के नाम पर हमें जनता ने चुना है, ऐसे में अगर वो अगर पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देते हैं तो हम लोगों को क्या जवाब देंगे?" जय कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरी ताकत से प्रचार किया और आगे भी उन्हें ही पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए.
ये बयान इसलिए अहम है क्योंकि कांग्रेस के कुल 52 सांसदों में से लगभग आधे दक्षिण भारत खास तौर पर तमिलनाडु और केरल से हैं. खुद राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद चुने गए हैं. आपको याद दिला दें कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में जब राहुल ने इस्तीफे की पेशकश की तो पी चिदंबरम भावुक हो गए थे और उन्होंने आशंका जताई कि राहुल गांधी के इस कदम से दक्षिण भारत के कांग्रेस कार्यकर्ता आत्महत्या तक कर सकते हैं.
चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचे जय कुमार ने कहा कि तमिलनाडु में ना केवल कांग्रेस बल्कि डीएमके ने भी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के नाम पर वोट मांगे. डीएमके नेता स्टालिन ने सबसे पहले राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर एलान किया. तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन जिसमें लेफ्ट भी शामिल था ने 38 में से 37 सीटें जीती है. वहीं केरल में कांग्रेस के गठबंधन ने 20 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की है. जय कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को दक्षिण भारत के जनादेश का सम्मान करना चाहिए. जय कुमार से बताया कि बुधवार को तमिलनाडु कांग्रेस प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी से अनुरोध करेगी कि वो अपना इस्तीफा वापस लें.
राजस्थान कांग्रेस भी बुधवार को इसी तरह का प्रस्ताव पेश करने वाली है. इससे पहले दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने भी राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ईद के तुंरन्त बाद केरल के वायनाड लोगों का धन्यवाद करने जाएंगे. सवाल ये है कि क्या वाकई वो दक्षिण भारत की आवाज पर ध्यान देते हुए इस्तीफा वापस लेने के लिए राजी हो जाएंगे?
पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद ममता ने अपने कैबिनेट में किए बड़े बदलाव
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)