मां सोनिया गांधी क्यों हुई थीं नाराज, राहुल गांधी ने रायबरेली में कर दिया खुलासा
Rahul Gandhi On Sonia Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली मेरी मां सोनिया गांधी की कर्मभूमि है और इस कारण मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं.
![मां सोनिया गांधी क्यों हुई थीं नाराज, राहुल गांधी ने रायबरेली में कर दिया खुलासा Rahul Gandhi reveal Why Sonia Gandhi: Angry In Raebareli Lok Sabha Election 2024 मां सोनिया गांधी क्यों हुई थीं नाराज, राहुल गांधी ने रायबरेली में कर दिया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/6f93d9a2729eb74ed234c5bda57118631715658710863528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi On Sonia Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और अपनी मां सोनिया गांधी को लेकर एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि वो एक बार मुझसे नाराज हो गईं थीं. उन्होंने बताया कि इस दौरान मां सोनिटा गांधी ने कई सवाल भी किए.
रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी ने सोमवार (13 मई, 2024) को कहा, ''कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था. इस दौरान सोशल मीडिया वाले वीडियो ले रहे थे. मैंने मां को बताया कि मैंने एक से दो साल पहले कह दिया था कि मेरी दो माताएं हैं. एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी.''
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मां को मेरी दो माताओं वाली बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने सवाल किया कि तुम्हारी दो माताएं कैसे हैं? इसके जवाब में मैंने कहा,'' मां वो होती वो जो कि रास्ता दिखाती है और रक्षा करती है. आपने मेरी रक्षा की और रास्ता दिखाया. इंदिरा गांधी ने भी मुझे रास्ता दिखाया और रक्षा की.''
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं. उन्होंने कहा, '' रायबरेली मेरी इन दोनों माताओं (सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी) की कर्मभूमि है. कांग्रेस देश के युवाओं के लिए क्या करने जा रही है, ये बताने मैं रायबरेली आया हूं.''
पीएम मोदी का किया जिक्र
राहुल गांधी ने यह चुनाव इतिहास का पहला चुनाव है, जिसमें संविधान की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है. यह लड़ाई गरीबों की रक्षा के लिए है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को बेरोजगार कर दिया.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Marriage: शादी की बात पर बहन प्रियंका गांधी ने ही राहुल को फंसाया, जानें मंच पर क्या हुआ था उस वक्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)