कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फ़रमान निकाला
राज्यसभा में भारी विरोध के बीच आज कृषि बिलों को पारित कर दिया गया. दोनों ही बिल लोकसभा में पहले ही पारित हो चुके हैं.
![कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फ़रमान निकाला Rahul Gandhi said after the agriculture bill is passed the government took out the death order against the farmers कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फ़रमान निकाला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/11172035/rahul-gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने इन बिल को किसानों के लिए मौत का फरमान बताया. उन्होंने कहा कि जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ मौत का फरमान निकाला है, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.'
जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 20, 2020
गौरतलब है कि विपक्ष के ज़ोरदार हंगामे की बीच आज राज्यसभा ने भी कृषि बिलो को पारित कर दिया. हालांकि, इन बिलो के पास होने के बाद से विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बाहुबली मोदी सरकार ने जबरन किसान बिल को पास कराया है. इससे ज्यादा काला दिन कुछ हो नहीं सकता है. देश का किसान मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)