नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने इन बिल को किसानों के लिए मौत का फरमान बताया. उन्होंने कहा कि जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ मौत का फरमान निकाला है, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.'
गौरतलब है कि विपक्ष के ज़ोरदार हंगामे की बीच आज राज्यसभा ने भी कृषि बिलो को पारित कर दिया. हालांकि, इन बिलो के पास होने के बाद से विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बाहुबली मोदी सरकार ने जबरन किसान बिल को पास कराया है. इससे ज्यादा काला दिन कुछ हो नहीं सकता है. देश का किसान मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा.