कांग्रेस में शोक की लहर, राहुल बोले- पार्टी के स्तंभ थे अहमद पटेल
अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो चुका है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. एक महीने पहले ही अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. वहीं उनके निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,' यह एक दुखद दिन है. अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और अपने सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. वह एक जबरदस्त संपत्ति थी. हम उन्हें याद करेंगे. फैजल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना.'
It is a sad day. Shri Ahmed Patel was a pillar of the Congress party. He lived and breathed Congress and stood with the party through its most difficult times. He was a tremendous asset.
We will miss him. My love and condolences to Faisal, Mumtaz & the family. pic.twitter.com/sZaOXOIMEX — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2020
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'अहमद पटेल नहीं रहे. एक अभिन्न मित्र विश्वसनीय साथी चला गया. हम दोनों सन 77 से साथ रहे. वे लोकसभा में पहुंचे, मैं विधानसभा में. हम सभी कांग्रेसियों के लिए वे हर राजनीतिक मर्ज की दवा थे. मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और सदैव मुस्कुराते रहना उनकी पहचान थी.'
वहीं पिता के निधन के बारे में जानकारी देते हुए फैजल पटेल ने कहा, 'बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु हो गई है. 25 नवंबर को सुबह 3.30 बजे पिता का निधन हो गया. लगभग एक महीना पहले वे कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हुआ.'
1977 में लोकसभा चुनाव में जीत
बता दें कि 21 अगस्त 1949 को अहमद पटेल का जन्म गुजरात में हुआ था. अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कर चुके थे. इसके अलावा 5 बार राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. अहमद पटेल 1977 में 28 साल की उम्र में पहली बार भरूच से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वहीं साल 2018 के अगस्त के महीने में उन्हें कांग्रेस में कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का कोरोना से निधन, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज
पीएम मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक, कहा- तेज दिमाग के लिए रखते थे पहचान