(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी', राहुल गांधी का GST-नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर वार
Rahul slams Modi government: राहुल गांधी ने कहा, "किसान, मजदूर कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन मोदी शासन के तहत कोई रिटर्न नहीं मिलता है."
Rahul Gandhi On GST: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (29 नवंबर) को कहा कि नोटबंदी और केंद्र के तरफ से लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर (GST) ने आम लोगों खासकर छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ने का काम किया. राहुल गांधी उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उनके नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का मध्य प्रदेश में आगे बढ़ना जारी है.
राहुल गांधी ने कहा, 'नोटबंदी (2016 में लागू) और जीएसटी ने लोगों की रीढ़ तोड़ दी, खासकर छोटा कारोबार करने वालों की.' कांग्रेस सांसद ने कहा कि COVID-19 रोधी लॉकडाउन के दौरान लंबी दूरी तय करने वाले मजदूर, किसान और छोटे व्यापारी 'असली तपस्वी' हैं, न कि मैं.
किसान और व्यापारी असली तपस्वी
उन्होंने कहा, 'मैंने भारत जोड़ो यात्रा में मार्च करके कोई तपस्या नहीं की है. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लंबी दूरी तय करने वाले मजदूर, लोगों के लिए खाद्यान्न पैदा करने वाले किसान और छोटे व्यापारी देश के असली तपस्वी हैं.' गांधी ने कहा कि दुर्भाग्य से उन लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है और केवल चार-पांच उद्योगपति ही लाभान्वित हो रहे हैं.
छोटे व्यापारी बड़ी संख्या में देते हैं रोजगार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'छोटे दुकान मालिक और व्यापारी देश में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देते हैं, लेकिन उनकी मेहनत को मान्यता नहीं दी जाती है. उनकी जेब से पैसा छीन लिया जाता है और चार-पांच उद्योगपतियों के हाथों में दे दिया जाता है.' मध्य प्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी ने युवाओं को कड़ी मेहनत करने के बावजूद रोजगार से वंचित कर दिया.
उन्होंने कहा, 'मीडिया लोगों की हकीकत दिखाना चाहता था लेकिन वह ऐसा करने में असमर्थ रहा क्योंकि उसके हाथ बंधे हुए हैं.'
ये भी पढ़ें: Jai Mahakal: इसलिए राहुल गांधी ने 3 बार किया 'जय महाकाल' का उद्घोष, जानें धर्मशास्त्र में क्या है 3 अंक गणित का महत्व