नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया. एक खबर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट कर सरकार को गरीब विरोधी करार दिया.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं. आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार.’’ कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 24 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद तमाम शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी फंस गए थे. उन्हें उनके उनके प्रदेश या गृह जिले तक पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 1 मई से चलाई गई थी.
बता दें कि राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साधे हुए हैं. चाहे कोरोना वायरस का मुद्दा हो, चीन के साथ सीमा विवाद हो या फिर राजस्थान का सियासी मामला हो. शुक्रवार को किए अपने अलग-अलग ट्वीट में उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’ मैं कोविड-19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा. उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना. नतीजा- देश पर आपदा. मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूं. वे अब भी नहीं सुन रहे.’’
अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘’ देश में संविधान और क़ानून का शासन है. सरकारें जनता के बहुमत से बनती व चलती हैं. राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षड्यंत्र साफ़ है. ये राजस्थान के आठ करोड़ लोगों का अपमान है. राज्यपाल महोदय को विधान सभा सत्र बुलाना चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आए.’’
मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव, इन मंत्रियों को सौंपा कामकाज