Rahul Gandhi On Ayodhya: कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के कई नेताओं और उत्तर प्रदेश शासन के कुछ अधिकारियों ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के आसपास की जमीनों को औने-पौने दाम पर खरीदा है. जमीन की यह ‘लूट’ साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद की गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसी का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू सत्य के रास्ते पर चलता है, हिंदुत्ववादी धर्म की आड़ में लूटता है.
इस बीच अयोध्या में जमीन खरीद में कई नेताओं और अधिकारियों के परिजनों का नाम आने को लेकर यूपी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के आदेश पर जांच शुरू की है. विशेष सचिव राजस्व ज़मीन ख़रीद मामले को लेकर जांच करेंगे और शासन को एक हफ़्ते में रिपोर्ट देंगे.
रणदीप सुरेजवाला ने भी सरकार से मांगा जवाब
कांग्रेस पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने भी अयोध्या में जमीन खरीदने को लेकर मची होड़ पर सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में जमीन की लूट पर जवाब देना चाहिए और पूरे मामले की जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले मंदिर के नाम पर चंदे की लूट की गई और अब संपत्ति बनाने की होड़ मची है. एक तरफ आस्था का दीया जलाया गया और दूसरी तरफ जमीन की लूट मचाई जा रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजावाला ने दावा करते हुए कहा कि अब नया खुलासा हो चुका है. निर्माणधीन राम मंदिर के पास की जमीनें विधायकों, महापौर, ओबीसी आयोग के सदस्य और प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा औने-पैमाने दाम पर खरीद ली गई हैं. अयोध्या के चारों तरफ की जमीन सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आते ही खरीद ली गई. यहां तक कि दलितों की जमीनों को भी हड़प लिया गया है.