Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' निकालने में बिजी हैं. कन्याकुमारी से शुरू हुई उनकी यात्रा कर्नाटक, तेलंगाना होते हुए अब महाराष्ट्र पहुंच चुकी है. यात्रा का अगला पड़ाव मध्य प्रदेश होगा. 20 नवंबर को यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी. इसी बीच महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करके यात्रा से जुड़ी आगे की जानकारी दी. प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने जब राहुल से गुजरात चुनाव में रैली करने जाने से जुड़ा हुआ सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष उन्हें कहेंगे तो वे जरूर जाएंगे.


राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस प्रेसीडेंट हमें कहेंगे कि हमें गुजरात जाना है, हिमाचल जाना है तो हम जाएंगे. हालांकि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अब वोटिंग संपन्न हो चुकी है. राहुल ने सिर्फ अपनी यात्रा के बारे में ही बातचीत की. यात्रा के बाद पार्टी का क्या एजेंडा होगा? इसके बारे में राहुल ने कहा कि ये आपको पार्टी अध्यक्ष से पूछना पड़ेगा. खरगे जी इस समय पार्टी अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य अभी भारत जोड़ो यात्रा पर है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. 


'भारत जोड़ो यात्रा' में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी


उन्होंने कहा कि हमने सितंबर में 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की. हम इस यात्रा को श्रीनगर तक ले जाकर पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' एक सोच है, एक काम करने का तरीका है. एक इमेजिनेशन है. उन्होंने कहा, बीजेपी का अप्रोच हिंसा फैलाने वाला है. बीजेपी ने देश में नफरत फैलाओ, लोगों को डराओ, गरीबों को कूचलो का रास्ता दिया है. यात्रा के जरिए हमारी कोशिश है कि देश को बताया जाए कि ये तरीका सही नहीं है. 


हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में वोटिंग संपन्न हो चुकी है. अब सभी दलों का पूरा फोकस गुजरात की ओर हो गया है. गुजरात में 01 दिसंबर और 05 दिसंबर को मतदान होना है और 08 दिसंबर को दोनों ही राज्यों का रिजल्ट आना है. चुनावी समर में बीजेपी की ओर से पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गज नेता जमकर पसीना बहा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-'देश में डर का माहौल, संसद में बोलने नहीं दिया जाता...', वीर सावरकर से लेकर संवैधानिक संस्थाओं तक, राहुल ने ऐसे बोला मोदी सरकार पर हमला