इरोड: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद और किसानों के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. तमिलनाडु के इरोड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत के मजदूर, किसान और बुनकर मजबूत होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत नहीं करता.


राहुल गांधी ने कहा, "आपने अख़बार में पढ़ा होगा कि चीन भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहा है. चीन देख सकता है कि भारत आज कमजोर है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भारत के मज़दूर, किसान, बुनकर मजबूत और सुरक्षित होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत कभी नहीं करता."


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "किसानों की परेशानियों को सुनने, समझने की बजाए मौजूदा सरकार उन्हें आतंकवादी कहती है. इन ताकतों से हम मिलकर लड़ेंगे. हम अपने इतिहास में पहली बार देख रहे हैं कि किसान 26 जनवरी को रैली कर रहे हैं क्योंकि वो दुखी हैं और इस बात को समझते हैं कि जो उनका है वो उनसे छीना जा रहा है."


ईंधन की बढ़ती कीमतों पर भी सरकार को घेरा


राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि लोग मंहगाई की मार झेल रहे हैं और मोदी सरकार कर इकट्ठा करने में व्यस्त है. एक सप्ताह में चौथी बार कीमतों में वृद्धि के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचने के एक दिन बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की.


राहुल गांधी ने ट्वीट किया,‘‘ मोदी जी जीडीपी- गैस, डीजल और पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि लाए हैं.’’ उन्होंने कहा,‘‘ लोग मंहगाई से परेशान है और मोदी सरकार कर इकट्ठा करने में व्यस्त है.’’ गौरतलब है कि कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85.70 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 92.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल के दाम 75.88 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 82.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.


Exclusive: नेताजी की जयंती पर ममता हुईं नाराज तो कैलाश विजयवर्गीय ने पूछा- 'राम के नारे से किसी का अपमान कैसा'