नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि इस समय भारत की वैश्विक रणनीति मुश्किल में है, लेकिन सरकार बेखकर है कि उसे क्या करना है. एक खबर का हवाला देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ भारत की वैश्विक रणनीति मुश्किल में है. हम हर जगह शक्ति और सम्मान खो रहे हैं. भारत सरकार बेखबर है कि उसे क्या करना है?’’


राहुल गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, ईरान ने चाबहार परियोजना से भारत को अलग कर दिया है. यह परियोजना चाबहार को अफगानिस्तान सीमा के करीब ज़हेदान तक रेल नेटवर्क से जोड़ने की है.






न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान सरकार ने चाबाहार बंदरगाह से अफगानिस्तान सीमा से लगे जाहेदान तक खुद से एक रेल लाइन का निर्माण करने का निर्णय लिया है, क्योंकि भारत की ओर से फंडिंग और परियोजना शुरू करने में देरी हो रही है. भारत ने चाबाहार बंदरगाह से जाहेदान तक एक रेल लाइन निर्माण के लिए ईरान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.


राहुल गांधी हाल के दिनों में सरकार की काफी आलोचना कर रहे हैं और कई मुद्दों जैसे कोरोना वायरस महामारी की स्थिति से निपटने, लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध और आर्थिक मुद्दों आदि को लेकर वह सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं.


चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्ते पर कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था, ‘’ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के रहते भारत माता की पवित्र ज़मीन को चीन ने छीन लिया?'' राहुल गांधी लद्दाख में गतिरोध को लेकर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारत की जमीन चीन के 'हवाले' करने का भी आरोप लगा चुके हैं.


सचिन पायलट पर बरसे अशोक गहलोत, कहा- हॉर्स ट्रेडिंग का हिस्सा बने, अच्छी अंग्रेजी बोलना ही सबकुछ नहीं होता