Covid-19: राहुल गांधी ने कहा- लोगों के मन से कोरोना वायरस का डर निकालने की ज़रूरत
राहुल गांधी का तर्क था कि लोगों को ये समझाना जरूरी है कि ज्यादातर कोरोना वायरस से ग्रसित लोग ठीक हो जाते हैं, इसलिए इस संक्रमण से निपटने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोगों के मन से इसका भय निकाला जाए.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर आज दूसरी दफा प्रेस कॉन्फ्रेस की और लोगों के मन से कोविड-19 के डर को निकालने के प्रयासों पर ज़ोर दिया.
राहुल गांधी ने कहा, "जो डर का माहौल है, इससे हमें निकलना ही पड़ेगा और जितना जल्दी हम निकलेंगे, उतना जल्दी हम नॉर्मेलसी में जा सकते हैं. तो मेरी भी जिम्मेदारी बनती है, आपकी भी जिम्मेदारी बनती है, प्रधानमंत्री जी की भी बनती है, आज हमें ये भूल जाना है कि मैं जर्नलिस्ट हूं, मैं कांग्रेस पार्टी का हूं, मैं आरएसएस का हूं, मैं बीजेपी का हूं. नंबर वन मैं हिंदुस्तानी हूं, हिंदुस्तान में डर मिटाना है और हिंदुस्तान का जो इकोनॉमिक सिस्टम है, उसको वापस पटरी पर लाना है."
राहुल गांधी का तर्क था कि लोगों को ये समझाना जरूरी है कि ज्यादातर कोरोना वायरस से ग्रसित लोग ठीक हो जाते हैं, इसलिए इस संक्रमण से निपटने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोगों के मन से इसका भय निकाला जाए. राहुल ने कहा कि लोगों को ये समझाना जरूरी है कि ये जानलेवा नहीं है पर कठिन घड़ी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए.
Lockdown का क्या हो exit plan? जयंत सिन्हा और अभिषेक मनु सिंघवी में बड़ी बहस e-Shikhar Sammelan
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मजदूरों की मौत, पढ़ें अब तक के सारे अपडेट्स
Coronavirus: भारत में फेविपिराविर दवा के ट्रायल के लिए मिली मंजूरी, CSIR ने मांगी थी इजाजत