राहुल गांधी का सवाल- पीएम मोदी दीवाली पर सैनिकों के साथ फोटो खिंचवाते हैं, रक्षा बजट क्यों नहीं बढ़ाया?
इस बार रक्षा बजट में मामूली बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल ये राशि 4.71 लाख करोड़ रुपये थी. इस बार इसे बढ़ाकर 4.78 लाख करोड़ रुपये किया गया है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि इसे क्यों नहीं बढ़ाया गया है.
नई दिल्ली: रक्षा बजट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने कहा कि फोटो खिंचवाने के लिए पीएम मोदी सैनिकों के साथ दीवाली मनाते हैं. उन्होंने सैनिकों के लिए डिफेंस बजट क्यों नहीं बढ़ाया है?
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, "चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया और हमारे सैनिकों को मार डाला. पीएम मोदी फोटो खींचवाने के लिए उनके साथ दीवाली मनाते हैं. उन्होंने उनके लिए रक्षा बजट क्यों नहीं बढ़ाया है?
China occupied our territory & killed our soldiers. PM spends Diwali with them for PR photo-ops. Why hasn’t he increased the Defence Budget for them?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2021
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘‘सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूल गई. मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है.’’
रक्षा बजट में मामूली बढ़ोतरी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में पेश किए गए आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 4.78 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है जिसमें पेंशन के भुगतान का परिव्यय भी शामिल है. पिछले साल यह राशि 4.71 लाख करोड़ रुपये थी. इसमें से पेंशन के भुगतान का परिव्यय यदि हटा लिया जाए तो रक्षा क्षेत्र का बजट 3.62 लाख करोड़ रुपये बचता है.
बजट आंकड़ों के अनुसार रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित पूरी राशि में 1.35 लाख करोड़ रुपये पूंजी परिव्यय के रूप में नये हथियारों, विमानों, युद्धपोतों और अन्य सैन्य साजोसामान खरीदने के लिए अलग से रखे गये हैं. पिछले साल के बजट में पूंजी परिव्यय 1.13 लाख करोड़ रुपये था. कुल राजस्व व्यय में 3.37 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसमें वेतन का भुगतान और प्रतिष्ठानों का रखरखाव भी शामिल है. पेशन के भुगतान के लिए राजस्व व्यय में 1.15 लाख करोड़ रुपये शामिल हैं.
Budget 2021: पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का सेस, क्या आपकी जेब पर असर पड़ेगा?