नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की. राहुल गांधी ने कहा कि देश संकट में है. इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अपनी काल्पनिक दुनिया में जी रहे हैं. साथ ही उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रह गया है.
उत्तरी केरल में अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संकट में हैं, क्योंकि उन्होंने जो काल्पनिक दुनिया बनाई थी वह बिखर रही है. आपको बता दें कि देश में कोई आर्थिक संकट नहीं होने के केंद्र के दावे पर गांधी ने पलटवार किया है.
राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी अपनी ही कल्पनाओं में जीते हैं. उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है. वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पनाएं करते रहते हैं. इसलिए देश इस तरह के संकट में है. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के लोगों की सुनते तो कोई परेशानी होती ही नहीं. राहुल ने कहा कि लोगों का ध्यान सच्चाई से भटकाना मोदी के शासन का तरीका है. उन्होंने कहा कि चूंकि मोदी खुद काल्पनिक दुनिया में जीते हैं इसलिए चाहते हैं कि भारत भी एक काल्पनिक दुनिया में रहे.
ये भी पढ़ें-
गूगल ने की मोस्ट पॉपुलर ऐप्स की लिस्ट जारी, क्या आपने कर रखा इन एप्स को इंस्टाल?
हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड, फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन