नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने दावा किया कि अब तक 300 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है.


राहुल गांधी ने कहा, ''शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन बीजेपी को स्वीकार नहीं. अपने किसान-मज़दूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूँगा. जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता!''






किसानों की मांग को लेकर राहुल गांधी भी मुखर हैं. उन्होंने बुधवार को भी ट्वीट कर कहा कि ना डरेंगे, ना झुकेंगे, अत्याचार का सामना सत्याग्रह से करेंगे. तीनों कृषि विरोधी क़ानून वापस लेने ही होंगे.


बता दें कि केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर तीन महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. किसान टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं.


दूसरी तरफ, सरकार ने तीनों कानूनों को कृषि सुधारों की दिशा में बड़ा कदम करार देते हुए कहा है कि इससे किसानों को लाभ होगा और उनकी उपज बेचने के लिए उनके पास कई विकल्प होंगे.


वकीलों को पहले कोविड वैक्सीन देने पर SC में दिलचस्प चर्चा, सरकार ने कहा- 'सब्जी वालों से भेदभाव क्यों?'