कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि चीन लगातार निर्माण कर रहा है. वह अपने सैनिकों की पॉजिशन बनाए हुए हैं जबकि हमारे पीएम चीन शब्द का नाम तक लेने से परहेज कर रहे हैं.
राहुल ने कहा कि इस तबाही को रोकने के लिए कड़े एक्शन की जरूरत है. दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री के पास वह हिम्मत नही है. गौरतलब है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार चीन को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते आ रहे हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था-, “इतना भी मत डरो,आज हिम्मत करके चीन की बात करो!” ट्वीट में राहुल का इशारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ था. दरअसल आज पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम था और इसके माध्यम से पीएम ने देश को संबोधित किया . राहुल इसी ओर इशारा करके पीएम मोदी से नहीं डरकर चीन पर बात करने के लिए कह रहे थे.
दरअसल, मीडिया में शनिवार को चीन की ओर से सिक्किम बॉर्डर पर नई सड़क और पोस्ट बनाए जाने को लेकर खबर आई थी. इन खबरों में सैटेलाइट इमेज का हवाला देकर कहा गया था कि चीन नाकू ला दर्रे से तकरीबन 30 किलोमीटर दूरी पर सैन्य चौकी का नर्माण करता हुआ नजर आ रहा है. यह इलाका नाकू ला के उत्तर-पूर्व में है.
नाकू ला में हाल ही में दोनों देशों की सेना के बीच झड़प होने की खबर सामने आई थी. हालांकि बाद में सेना के कमांडर्स के लेवल पर ही इस मामले हल कर लिया गया था. नाकू ला के उत्तर में ही डोकलाम का इलाका है जहां 2017 में दोनों देशों के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद इस इलाके में अब चीन की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है.
ये भी पढ़ें: Budget 2021 पर राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार अपने कुछ उद्योगपति दोस्तों को सौंपना चाहती है भारत की संपत्ति