Rahul Gandhi on Account Freeze: '2 रुपये नहीं हमारे पास, टिकट लेना मुश्किल', अकाउंट फ्रीज होने का आरोप लगाकर बरसे राहुल गांधी
Congress Bank Accounts: कांग्रेस का कहना है कि चुनाव से ठीक पहले उसके बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं, ताकि वह चुनाव नहीं लड़ पाए. संवैधानिक संस्थाएं भी कुछ नहीं कर रही हैं.
Rahul Gandhi on BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (21 मार्च) को पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने दावा कर दिया कि देश में लोकतंत्र नहीं है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने की बात झूठी है. भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास 2 रुपये नहीं है कि वह नेताओं की मदद कर सके. यहां तक कि टिकट खरीदने के पैसे भी नहीं हैं.
राहुल ने कहा, "देश में हर कोई जानता है कि जब उसका बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड या उसकी फाइनेंशियल आइडेंटिटी मिटा दी जाए, तो कितनी मुश्किलें आती हैं. अगर ऐसा किसी परिवार के साथ किया जाए तो वो भुखमरी से मर जाएगा. किसी बिजनेस के साथ किया जाए तो वह बर्बाद हो जाए." कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "ऐसा ही कांग्रेस के साथ किया गया है. हम अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं को पैसा नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि एक महीने पहले हमारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिया गया."
2 रुपये की पेमेंट हुई मुश्किल: राहुल गांधी
अकाउंट्स फ्रीज होने का आरोप सरकार पर लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "हमारे नेता हवाई सफर नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि वे ट्रेन सफर भी नहीं कर सकते हैं. हमारे लिए अपने नेताओं को एक शहर से दूसरे शहर भेजना मुश्किल हो गया है." उन्होंने कहा, "आज हम विज्ञापन नहीं दे पा रहे हैं. देश के 20 फीसदी लोग हमें वोट देते हैं, लेकिन आज हम 2 रुपये की पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा हमें चुनाव में अपंग बनाने के लिए किया गया है."
भारत में लोकतंत्र नहीं, राहुल का दावा
राहुल ने संवैधानिक संस्थाओं पर भी सवाल उठाए और कहा, "देश में संवैधानिक संस्थाएं मौजूद हैं. कोर्ट, चुनाव आयोग और अन्य संस्थाओं ने ये सब होते हुए देखने के बाद भी कुछ नहीं कहा है. चुनाव आयोग ने भी कुछ नहीं कहा है. ये आपराधिक काम है." उन्होंने आगे दावा किया, "भारत में लोकतंत्र है, ये बात बिल्कुल झूठ है. भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने की बात झूठी है, क्योंकि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का अकाउंट ही फ्रीज कर दिया गया है."
राहुल गांधी ने पीएम-गृह मंत्री पर लगाया आरोप
कांग्रेस नेता ने बताया, "हमारे अकाउंट्स को लेकर पार्टी को दो नोटिस मिले हैं. एक नोटिस 90 के दशक का है, जबकि दूसरा 7 साल पुराना है. जिस मामले में हमें ये नोटिस मिला है, उसमें अधिकतम 10 हजार रुपये जुर्माना लगता है. मगर हमें सजा दी जा रही है." उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा, "हमारे लिए चुनाव प्रचार करना मुश्किल हो गया है. एक तरह से ये आपराधिक कार्रवाई है. ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह करवा रहे हैं."
कांग्रेस को हो चुका है बड़ा नुकसान: राहुल
राहुल ने बताया, "आज अगर कांग्रेस के अकाउंट्स को अनफ्रीज भी कर दिया जाए तो भी कुछ फायदा नहीं होगा, क्योंकि कांग्रेस को बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका है. कोर्ट, चुनाव आयोग, संस्थाएं और मीडिया भी इस मामले पर कुछ नहीं कह रहा है." उन्होंने पीएम मोदी से अपील भी की है. कांग्रेस नेता ने कहा, "मेरी प्रधानमंत्री से गुजारिश है कि वह संवैधानिक संस्थाओं को अपना मानते हैं तो उन्हें कुछ करना चाहिए."
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस के बैंक अकाउंट्स को किया गया फ्रीज', मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर लगाया आरोप