Rahul Gandhi का PM Modi पर तंज, बोले- 'अपने मित्रों के लिए PM दौलत की ताकत बनाते जा रहे हैं'
Rahul Gandhi Slams PM Modi: राहुल ने लिखा अपने मित्रों के लिए PM दौलत की ताकत बनाते जा रहे हैं और जनता को टैक्स और बेरोज़गारी से कमज़ोर करते जा रहे हैं. क्या WEF में इन आंकड़ों की चर्चा होगी?
Economic Inequality Has Increased During PM Modi Reign: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अपने मित्रों के लिए PM दौलत की ताकत बनाते जा रहे हैं और जनता को टैक्स और बेरोज़गारी से कमज़ोर करते जा रहे हैं. क्या WEF में इन आंकड़ों की चर्चा भी होगी? होनी चाहिए.
दरअसल विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऑनलाइन आयोजित होने जा रहे दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन संबोधित करेंगे. पांच दिवसीय यह शिखर सम्मेलन 17 जनवरी से आरंभ हो रहा है, जिसमें अन्य वैश्विक नेता भी 2022 के लिए विश्व को लेकर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 17 जनवरी को शुरू हो रहे इस सम्मेलन के आरंभिक वक्ताओं में से एक होंगे.
अपने मित्रों के लिए PM दौलत की ताक़त बनाते जा रहे हैं और जनता को टैक्स व बेरोज़गारी से कमज़ोर करते जा रहे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 17, 2022
क्या WEF में इन आँकड़ों की चर्चा भी होगी?
होनी चाहिए! pic.twitter.com/QqccFROL2R
लगातार दूसरी बार वर्चुअली हो रहा आयोजन
डब्ल्यूईएफ को कोरोना वायरस महामारी के कारण सालाना बैठक का प्रत्यक्ष आयोजन रद्द करना पड़ा. 'दावोस एजेंडा' शिखर सम्मेलन का आयोजन लगातार दूसरी बार डिजिटल तरीके से हो रहा है. 2022 की सालाना बैठक इस वर्ष के अंत में हो सकती है.
इससे पहले कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने ट्विटर पोल का रिजल्ट साझा करते हुए कहा था कि बीजेपी की नफ़रत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है.
ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख टली, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग
ये भी पढ़ें- PM Security Breach: पीएम का काफिला फिर रोकने की धमकी देते हुए वकीलों को आया कॉल