नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में हुए राजनीतिक घटनाओं के मद्देनजर नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में भय का वातावरण है, संस्थाओं को डराया जा रहा है और स्थिति पाकिस्तान जैसी है. राहुल छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर हैं. अपने पहले दिन के दौरे में उन्होंने कांग्रेस से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित किया. राहुल गांधी ने आज यहां सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जन स्वराज सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.


उन्होंने कहा कि देश में संविधान पर ‘जबरदस्त आक्रमण’ हो रहा है, यहां तक कि न्यापालिका और प्रेस जैसी संस्थाओं को भी दबाया और डराया-धमकाया जा रहा है. राहुल ने यह हमला कर्नाटक में मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के शपथ लेने के कुछ घंटे बाद बोला.


विधायक एक तरफ, राज्यपाल एक तरफ
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में विधायक एक तरफ हैं और एक तरफ राज्यपाल हैं. आप जानते हैं कि कोशिश क्या है. जनता दल सेक्युलर के नेता ने कहा है कि उनके विधायकों को खरीदने के लिए सौ करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है. राहुल ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार की बात करनी है तो राफेल डील के बारे में बात कीजिए, अमित शाह के बेटे के बारे में बात कीजिए और पीयूष गोयल की कंपनी के बारे में बात कीजिए.


तानाशाही वाले देशों से की हालिया घटनाक्रम की तुलना
राहुल ने कहा, ‘यह पहली बार किसी लोकतांत्रिक देश में हुआ है. तानाशाही वाले देशों में जरूर होता होगा. पाकिस्तान में होता हो, ​अफ्रीका के अलग-अलग देशों में होता हो. कभी कोई जनरल आ जाता है और प्रेस और कोर्ट को दबा देता है. लेकिन हिंदुस्तान में 70 साल में यह पहली बार हुआ है.’ 70 साल में पहली बार हुआ कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश प्रेस के सामने आते हैं और कहते हैं कि हमें काम नहीं करने दिया जा रहा है. हम दबाव में हैं. इसी तरह प्रेस को दबाने की भी कोशिश की जा रही है. प्रेस के लोग भी डरे हुए हैं.


कहा-संस्थाएं डरी हुई हैं
उन्होंने कहा कि यहां हत्या के आरोपी व्यक्ति राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं. यहां की सभी संस्थाएं डरी हुई हैं. जो डर जज में है, वही डर प्रेस में है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद से भी बात हो रही थी. वह भी डरे हुए हैं. पूरे देश में डर फैल रहा है. कौन इस डर को फैला रहा है और कौन सी शक्ति इस डर का फायदा उठा रही है.


संस्थाओं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों को नियुक्ति
राहुल गांधी ने कहा कि देश में किसान कर्ज माफी की बात करता है तो वित्त मंत्री अरुण जेटली कहते हैं कि किसानों की कर्ज माफी हमारी पॉलिसी में नहीं है. वहीं, एक साल के भीतर 15 सबसे अधिक अमीर लोगों का ढाई लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की सभी संस्थाओं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों को नियुक्त किया जा रहा है. ये संस्थाएं देश की आवाज हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि देश की जनता की आवाज आगे पहुंचे.


उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान गरीब देश नहीं है. यहां गरीबी है. यहां देश के लाखों करोड़ रुपए 10-15 लोगों में बांट दिए जा रहे हैं. भाजपा और आरएसएस का लक्ष्य है कि देश की महिलाओं और दलितों की आवाज को दबाया जाए और देश का धन चुने हुए कुछ लोगों को दे दिया जाए. राहुल ने कहा कि वह चाहते हैं कि महिला केवल खाना पकाए, वह चाहते हैं कि दलित केवल सफाई का काम करे. वह पढ़ाई न करे, वह सपना न देखे.


हिंदुस्तान के पंचायत संगठन में बहुत ज्यादा शक्ति
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश में भट्टा पारसौल गांव गए थे और जमीन का मामला उठाया था तब उनके ऊपर सबसे ज्यादा हमले किए गए. हमने कहा था कि जब भी किसानों की जमीन ली जाएगी, पंचायत की अनुमति के बगैर नहीं ली जाएगी. लेकिन जब भाजपा की सरकार आई तब अध्यादेश के माध्यम से इसे खत्म करने की कोशिश की गई. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के पंचायत संगठन में बहुत ज्यादा शक्ति है. इसे कभी भी कमजोर नहीं होने देंगे.


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह दो विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस की विचारधारा है और दूसरी तरफ आरएसएस की विचारधारा है. हमको मिलकर खड़े होना है. हमें संविधान की रक्षा करनी है. राहुल ने प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार होगी जिसमें मोदी सरकार लगातार विफल रही है. किसानों की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों को बोझ समझती है, लेकिन कांग्रेस उन्हें शक्ति मानती है. इस देश में कोई भी भूखा नहीं रहता, यह किसानों की ही देन है.


छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राहुल गांधी चुनावी रणनीति के तहत सरगुजा जिले के सीतापुर में किसान आदिवासी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, बिलासपुर जिले के कोटमी में जंगल सत्याग्रह रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे को लेकर कांग्रेस के नेता उत्साहित हैं.