कोरोना के भयावह हालात को लेकर बरसे राहुल, कहा- जब हमारे लोग मर रहे हो, ऑक्सीजन-वैक्सीन की निर्यात एक अपराध
नेता राहुल गांधी कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया. राहुल ने कहा कि अभी भी भारत में कोविड-19 को लेकर कोई रणनीति नहीं है.
देश में कोरोना के विकराल रूप के बाद स्थिति दिनोंदिन काफी गंभीर होती जा रही है. कोरोना मरीजों के लिए जहां एक तरफ अस्पतालों में बेड मिलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ केन्द्र से ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने की मांग की जा रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया. राहुल ने कहा कि अभी भी भारत में कोविड-19 को लेकर कोई रणनीति नहीं है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- भारत में अभी भी कोरोना से निपटने को रणनीति नहीं है. जब हमारे लोग मर रहे हैं, ऑक्सीजन औ वैक्सीन की निर्यात और कुछ नहीं बल्कि एक अपराध है.
India still has no Covid strategy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2021
Exporting oxygen & vaccines when our own people are dying is nothing short of a crime.
कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में देश में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें से करीब 30 लाख टीके मंगलवार को लगाए गए. 11 करोड़ 16 लाख 45 हजार 892 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि एक करोड़ 84 लाख 73 हजार 418 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. देश में अबतक सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगे हैं. यहां एक करोड़ 29 लाख खुराक दी जा चुकी है. इसके बाद गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में क्रमश: 1.08 करोड़, 1.11 करोड़, 1.14 करोड़ सबसे ज्यादा खुराक दी गई हैं.
टीकाकरण अभियान की तेज होगी रफ्तार
भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार अगले महीने से दोगुना हो सकती है. क्योंकि केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाने की अनुमति दे दी है. अभी फिलहाल सिर्फ 45 साल से ऊपर के लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है. वहीं देश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 21 लाख से ज्यादा हो गई है. कई राज्यों ने आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का विकल्प चुना है.
इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर 'तूफान' बनकर आई है. हालांकि उन्होंने राज्यों को यह भी सलाह दी कि कोरोना से मुकाबले के लिए लॉकडाउन का इस्तेमाल 'अंतिम विकल्प' के रूप में किया जाए.
ये भी पढ़ें: Exclusive: कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर और प्लाज्मा थेरेपी कितना है कारगर? डॉ नरेश त्रेहन ने बताया