नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सरकार ने पहले कोरोना वायरस को लेकर सचेत करते हुई कही गई उनकी बातों को अनसुना किया. साथ ही अब वह चीन को लेकर भी वही कर रही है.


राहुल गांधी ट्वीट किया, ‘‘मैं कोविड-19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा. उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना. नतीजा- देश पर आपदा.’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूं. वे अब भी नहीं सुन रहे.’’





कोरोना संकट को लेकर राहुल ने कहा था- आर्थिक सुनामी आने वाली है


गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर मार्च महीने की शुरुआत में संसद परिसर में कहा था कि कोरोना वायरस के संकट को लेकर सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए. साथ ही आगे ‘आर्थिक सुनामी’ आने वाली है जिससे निपटने की तैयारी करनी होगी. वह चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर भी पिछले कुछ हफ्तों से सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. हाल ही में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


कोरोना वायरस के टीके का मनुष्य पर परीक्षण का पहला चरण शुरू, AIIMS में एक व्यक्ति को दी गयी पहली खुराक


राजस्थान में सियासी घमासान जारी, अब BJP विधायक पहुंचे हाई कोर्ट | जानें क्या है मामला