नई दिल्ली: नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने आज सदन में अपने बयान पर माफी मांग ली. साध्वी प्रज्ञा की माफी के बाद भी उनके बयान पर हंगामा जारी है. बीजेपी ने साध्वी की माफी के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरने की कोशिश. साध्वी प्रज्ञा खुद ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है लेकिन राहुल गांधी अभी भी अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है. मैं अपने बयान पर कायम हूं.''





बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में नाथूराम गोड़से पर साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणी के बाद उन्हें आतंकवादी कहा था. बीजेपी इसी का विरोध कर रही है. साध्वी प्रज्ञा को आतंकवादी बोले जाने पर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की लेकिन इस दौरान निशिकांत दुबे भी एक विवाद खड़ा करने वाला बयान दे गए. उन्होंने कहा कि एक सांसद को आतंकी कहना गांधी हत्या से भी बदतर है.


निशिकांत दुबे ने लोकसभा में क्या कहा ?
निशिकांत दुबे ने कहा, ''इस सदन के सदस्य राहुल गांधी जी ने इस सदन की सदस्य प्रज्ञा ठाकुर जी के लिए जो आतंकवाद शब्द का प्रयोग किया वो संसद की कार्यवाही के नियम 222 में विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है. मेरा आग्रह है कि राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाए और उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.''


उन्होंने कहा, ''सदन के सदस्य को आतंकवादी कहना उतना ही गलत है, उतना ही घटिया है और एक महिला के लिए ऐसे शब्द प्रयोग कपने के लिए कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी जी को इस सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए. इस सदन के सदस्य को आतंकवादी कहना महात्मा गांधी की हत्या से भी बदतर है.''


राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया था?
लोकसभा में नाथूराम गोडसे पर दिए साध्वी प्रज्ञा के बयान की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने उन्हें आतंकवादी कहा था. राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ''आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को एक देशभक्त कहा है. यह भारतीय संसद के इतिहास में एक दुखदायी दिन है.'' इसके साथ ही राहुल गांधी ने मीडिया से कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर जो बोल रही हैं वह बीजेपी और आरएसएस की आत्‍मा है. मैं क्‍या कह सकता हूं, यह कोई छुपा हुआ नहीं है.


प्रज्ञा ठाकुर ने की राहुल गांधी की आलोचना ?
नाथूराम गोडसे पर दिए बयान पर माफी मांगते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बिना नाम लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया. साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ''एक सदस्य ने मुझे आतंकी कहा है. कोर्ट में मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है. इसके बावजूद मुझे आतंकी कहना गैरकानूनी है. यह एक महिला, एक संन्यासी और एक सांसद का अपमान है.''


यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: सत्ता बंटवारे का नया फॉर्मूला सामने आया, कांग्रेस-NCP दोनों से बनेंगे डिप्टी सीएम- सूत्र

यूपी: सोनभद्र की मिड डे मील में 1 लीटर दूध 1 बाल्टि पानी में डालकर 81 बच्चों में बांटा, शिक्षामित्र सस्पेंड

IND Vs WI: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम का एलान, पोलार्ड को मिली कमान

Flipkart Big Shopping Days सेल 1 दिसंबर से, स्मार्टफोन्स सहित इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट