'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले राहुल गांधी ने किया पिता राजीव गांधी को याद, ट्विटर पर लिखा इमोशनल पोस्ट
Congress: आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है. इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपने पिता राजीव गांधी को याद करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
Rahul Gandhi Tweet: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के शुभारंभ से पहले पार्टी नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक भावनात्मक नोट साझा किया. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को "नफरत की राजनीति" में खो दिया था और वो "अपने प्यारे देश को इसमें खोने" के लिए तैयार नहीं हैं.
राहुल गांधी ने आज सुबह कन्याकुमारी से मेगा यात्रा के शुभारंभ से पहले तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के स्मारक का दौरा किया. आपको बता दें कि श्रीपेरंबुदूर वही जगह है जहां 21 मई, 1991 को लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम के आतंकवादी द्वारा आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी.
राहुल गांधी का ट्वीट
I lost my father to the politics of hate and division. I will not lose my beloved country to it too.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2022
Love will conquer hate. Hope will defeat fear. Together, we will overcome. pic.twitter.com/ODTmwirBHR
राहुल गांधी ने अपनी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "मैंने अपने पिता को नफरत और विभाजन की राजनीति में खो दिया. मैं अपने प्यारे देश को भी नहीं खोऊंगा. प्यार नफरत पर जीत हासिल करेगा. आशा डर को हरा देगी. हम सब मिलकर जीतेंगे."
आज शाम शुरू होगी 'भारत जोड़ो यात्रा'
अपने पिता के स्मारक का दौरा करने के बाद राहुल गांधी कन्याकुमारी के लिए महात्मा गांधी मंडपम में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुए. यहां मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन यात्रा के शुभारंभ के लिए उन्हें राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे.
कांग्रेस ने कहा है कि यह देश में अब तक आयोजित हुई "सबसे लंबी राजनीतिक मार्च" है. यात्रा आज शाम 5 बजे एक समारोह में शुरू होगी और कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर की पैदल मार्च कल सुबह शुरू होगी. यह यात्रा करीब 150 दिनों तक चलेगी.
ये भी पढ़ें- 'भारत जोड़ो यात्रा' पर CM हिमंत बिस्वा सरमा के पाक वाले बयान से भड़के भूपेश बघेल, RSS से किया ये सवाल