राहुल गांधी का तंज, पीएम मोदी को 'कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड' मिला जिसमें कोई ज्यूरी नहीं है
प्रधानमंत्री मोदी को कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड सोमवार को दिया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह पुरस्कार तीन आधार रेखा ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ पर केन्द्रित है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड दिए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार इतना प्रसिद्ध है कि इसकी कोई ज्यूरी नहीं है और इससे पहले किसी को दिया नहीं गया था.
गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने प्रधानमंत्री जी को कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड हासिल करने की बधाई देता हूं.’’ उन्होंने तंज किया, ‘‘यह पुरस्कार इतना प्रसिद्ध है कि इसकी कोई ज्यूरी नहीं है, पहले किसी को दिया नहीं गया और अलीगढ़ की एक गुमनाम कंपनी द्वारा समर्थित है. इसके इवेंट साझेदार: पतंजलि और रिपब्लिक टीवी हैं.’’
I want to congratulate our PM, on winning the world famous “Kotler Presidential Award”!
In fact it's so famous it has no jury, has never been given out before & is backed by an unheard of Aligarh company. Event Partners: Patanjali & Republic TV :)https://t.co/449Vk9Ybmz — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 15, 2019
प्रधानमंत्री मोदी को यह अवॉर्ड सोमवार को दिया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि यह पुरस्कार तीन आधार रेखा ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ पर केन्द्रित है.
The Citation adds: “Under his leadership, India is now identified as the Centre for Innovation and Value Added Manufacturing (Make in India), as well as a global hub for professional services such as Information Technology, Accounting and Finance.” pic.twitter.com/CaNYkQbNeI
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2019
यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार के प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी का चयन ‘देश को उत्कृष्ट नेतृत्व’ प्रदान करने के लिये किया गया है.