Bharat Jodo Yatra In karnataka: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) केरल के बाद कर्नाटक (Karnataka) में चल रही है. कर्नाटक के मंड्या जिले में गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी (Sonia Ganadhi) भी शामिल हो गईं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस यात्रा का शुरुआत से नेतृत्व कर रहे हैं और वे हर मौके पर बीजेपी (BJP) को निशाने पर ले रहे हैं. आज उन्होंने कहा, "कर्नाटक में हिन्दुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार है. ये हर चीज़ में 40% कमीशन लेती है, किसानों से मजदूरों से 40% कमीशन लेने वाली सरकार है."
'प्रधानमंत्री ने कोई एक्शन नहीं लिया'
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "कांट्रेक्टर ने चिट्ठी लिखी कि भ्रष्टाचार चल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई एक्शन नहीं लिया. इस यात्रा का लक्ष्य है पुरे हिन्दुस्तान में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना. यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस यात्रा में मेरे साछ चलने वाले हर शख्स का मैं स्वागत करता हूं और धन्यवाद करता हूं."
क्या बोले जयराम रमेश?
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को दो दिन के अवकाश के बाद मंड्या से शुरू हो गई है. इसी पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी शासित राज्य से हमें जो प्रतिक्रिया मिली है उससे पता चलता है कि अगले चुनाव में बीजेपी के पतन की उलटी गिनती शुरू हो गई है.
'बीजेपी की दुकान बंद होने वाली है'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने इस मौके पर कहा कि दशहरे के बाद अब राज्य में कांग्रेस की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हम राज्य में सत्ता में आ रहे हैं और बीजेपी की दुकान बंद होने वाली है. हमें गर्व है कि सोनिया गांधी राज्य की सड़कों पर उतरी हैं.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक के मंड्या पहुंची सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हुईं शामिल