(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले- गरीबी बढ़ा रही है मोदी सरकार, न्याय योजना लागू की जाए
Rahul Gandhi News: पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राहुल गांधी की अध्यक्षता में न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) लागू करने का वादा किया था. हालांकि पार्टी को चुनाव में करारी हार मिली थी.
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर देश में गरीबी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में गरीबी को बढ़ा रही है. इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर ‘न्याय’ योजना लागू करने की बात कही. राहुल ने कहा कि गरीबों को 6000 रुपये की मासिक मदद देने की जरूरत है.
राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी सरकार देश में बढ़ा रही है ग़रीबी. 13.4 करोड़ भारतीय 150 रुपये प्रति दिन से कम कमा रहे हैं. इन परिवारों को न्याय योजना के तहत 6000 रुपये महीना क्यों ना दिया जाए?’’
रिपोर्टर के हवाले से राहुल गांधी ने किया ये दावा
कांग्रेस नेता ने ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ का हवाला देते हुए एक चार्ट के माध्यम से ये दावा भी किया कि साल 2020 में छह करोड़ भारतीय नागरिकों की आमदनी 150 रुपये प्रतिदिन की थी, लेकिन 2021 में यह संख्या बढ़कर 13.4 करोड़ लोगों तक जा पहुंची है.
कांग्रेस ने किया था न्यूनतम आय गारंटी योजना का वादा
पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) का वादा किया था. कांग्रेस ने कहा था कि सत्ता में आने पर वह देश के करीब पांच करोड़ गरीब परिवारों को छह-छह हजार रुपये की मासिक मदद देगी, हालांकि चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के भोपाल का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें रोज़गार को लेकर प्रदर्शन करने वाले नौजवानों के खिलाफ पुलिस लाठीचार्ज करती नज़र आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "रोज़गार मांगोगे तो लाठियां मिलेंगी क्यूंकि भाजपा सरकार सिर्फ़ मार-पीट करना जानती है, रोज़गार के अवसर बनाना नहीं! बस ‘दो यारों’ के यार, आम जनता पर चौतरफ़ा वार!"
बंगाल सरकार को बड़ा झटका, कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव बाद हिंसा पर CBI जांच का दिया आदेश
India Corona Updates: देश में 24 घंटे में आए 36 हजार नए मामले, 60 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज