नई दिल्ली: देश इस वक्त बेहद गंभीर कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है. चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. 


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "कोरोना वायरस के कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं. भारत सरकार, यह जिम्मेदारी आप की है."






राहुल का ये ट्वीट महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक अस्पताल में आग लगने से कोविड पीड़ित 13 मरीजों की मौत होने की खबर आने के बाद आया है. उन्होंने इस घटना पर कई कोविड मरीजों की मौत पर भी दुख जताया. उन्होंने एक टेलीग्राम संदेश में कहा, ‘‘विरार के विजय वल्लभ कोविड सेंटर से दुखद खबर मिली है कि आग लगने से कई मरीजों की मौत हो गई. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं राज्य सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे सभी जरूरी मदद मुहैया कराएं.’’ 


अस्पताल के ICU में आग लगने से 13 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में आज तड़के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित 13 मरीजों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसी में विस्फोट होने के बाद यह आग लगी और हादसे के वक्त अस्पताल में 90 मरीज मौजूद थे जिनमें से 18 मरीज आईसीयू में थे. मृतकों में पांच महिलाएं और आठ पुरुष हैं.


अधिकारी ने बताया कि चार मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल के दूसरे तले पर स्थित आईसीयू में तड़के तीन बजे आग लगी. अग्नि शामक दल ने आग पर सुबह पांच बजकर बीस मिनट तक काबू पा लिया. पांच मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें इलाके के अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.


ये भी पढ़ें-
Fire in Virar Hospital: महाराष्ट्र में विरार के कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 संक्रमित मरीजों की मौत


जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी वैक्सीन बरामद, चोर ने कहा- सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है