नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के इतने दिनों बाद अब नरेंद्र मोदी को संवाददाता सम्मेलन कर सवालों की बौछारों का लुत्फ उठाना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार का दौर खत्म करने के बाद यह हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया है.
राहुल गांदी ने हैदराबाद में संवाददाता सम्मेलन करने के बाद ट्वीट किया, 'प्रिय मोदी जी, अब चुनाव प्रचार पूरा हो गया है. आशा करता हूं कि आप प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पार्ट टाइम जॉब के लिए कुछ समय निकालेंगे.' उन्होंने कहा, 'आपको प्रधानमंत्री बने 1,654 दिन हो गए. फिर भी कोई संवाददाता सम्मेलन नहीं? हैदराबाद से संवाददाता सम्मेलन की कुछ तस्वीरें आपके लिए शेयर कर रहा हूं. किसी दिन कोशिश करिए. सवालों की बौछारों का सामना करना मजेदार होता है.'
गौरतलब है कि तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने सहयोगी टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. अब 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं और पिछले चुनाव में टीआरएस को 90 सीटें मिली थीं.
यह भी पढ़ें-
6 दिसंबर: अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस कांड की 26वीं बरसी, VHP मना रही है शौर्य दिवस
तेलंगाना: बीजेपी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम 'भाग्यनगर', करीमनगर का 'करीपुरम' किया जाएगा- योगी आदित्यनाथ
देखें वीडियो-