नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के नेता सैफुद्दीन सोज की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए गुरुवार को कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं की ‘गैरकानूनी’ हिरासत से देश के तानेबाने को नुकसान होता है. सोज ने आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले साल पांच अगस्त से अपने घर में हिरासत में रखा गया है.


इससे जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक दलों के नेताओं को बिना किसी आधार के गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखे जाने हमारे देश के तानेबाने को नुकसान होता है. सोज को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.’’


बता दें कि पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटने का फैसला लिया था.


इस दौरान तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को एहतियात के तौर पर नजरबंद कर दिया गया था. फारूक और उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं को अब रिहा कर दिया गया है, जबकि कुछ नेता अभी भी नजरबंद हैं.


यह भी पढ़ें:


सोनिया गांधी के साथ बैठक में कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों की मांग- राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाएं