कन्याकुमारी: कांग्रेस नेता राहुल राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु को भाषा एवं संस्कृति विरोधी ताकतों और 'एक संस्कृति, एक राष्ट्र और एक इतिहास' की अवधारणा पेश करने वालों को दूर रखने में भारत को राह दिखानी चाहिए. लोकसभा सांसद राहुल राहुल गांधी ने राज्य के अपने तीन दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होना है जिसमें राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस एम के स्टालिन नीत पार्टी डीएमके के साथ मिलकर उतर रही है.


राहुल गांधी ने कहा कि यदि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार करना हो तो वह पूछेंगे, ''आप इसको लेकर आश्वस्त क्यों हैं कि सभी उत्तर आपसे आने चाहिए.'' उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) जिसका तमिलनाडु के राजनीतिक दलों द्वारा दृढ़ता से विरोध किया गया, एक बड़ा मुद्दा है और छात्रों के लिए लाभकारी नहीं.''


वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने तब अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया जब उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत के दौरान ‘पुशअप’ लगाये. इस दौरान उन्होंने एक हाथ से भी ‘पुशअप’ किये. इस दौरान कांग्रेस नेता दिनेश गुंडु राव और के एस अलागिरि भी राहुल गांधी के साथ थे.


'ये करते हैं तमिल भाषा और संस्कृति का अपमान'


नागरकोइल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इतिहास ने दिखाया है कि तमिलनाडु में तमिलों के अलावा कोई और सत्ता में नहीं आ सकता. राहुल गांधी ने कहा, ''ये चुनाव भी यही चीज दिखाएंगे कि केवल वही व्यक्ति तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बन सकता है, तो वास्तव में तमिल लोगों का प्रतिनिधित्व करता है.''


उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे झुकने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (के पलानीस्वामी) ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. मुख्यमंत्री को राज्य के लोगों के आगे झुकना चाहिए.'' राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और मोदी ''तमिल भाषा और संस्कृति का अपमान'' करते हैं तथा लोगों को उन्हें यहां पैर जमाने नहीं देने चाहिए. उन्होंने कहा, ''मोदी एक संस्कृति, एक राष्ट्र, एक इतिहास और एक नेता की बात करते हैं.''


उन्होंने केंद्र में भाजपा नीत सरकार और राज्य की पलानीस्वामी सरकार पर तमिल भाषा, संस्कृति एवं परम्परा का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया. कांग्रेस के दिवंगत सांसद एच वसंत कुमार की जनसेवा को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे हमेशा पार्टी के मूल्यों के साथ खड़े रहे. उन्होंने कन्याकुमारी में कुमार के स्मारक पर माल्यार्पण किया.


जिले के मुलागुमूडु में सेंट जोसेफ मेट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने कहा कि राज्य में नीट एक ‘बड़ा मुद्दा’ है. उन्होंने दावा किया, ''नीट यहां एक बड़ा मुद्दा है. यह कई युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने से रोक रहा है. यह फायदेमंद नहीं है.''


उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्र दोनों ही शिक्षा नीति को आकार देने में समान रूप से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे संस्थान के स्तंभ हैं. उन्होंने कहा कि यदि शिक्षकों और छात्रों के विचार प्राप्त नहीं किए जाते हैं तो कोई भी नीति फायदेमंद नहीं होगी.


उन्होंने कहा, ''अगर मैं आपको पढ़ने के लिए मजबूर करता हूं, तो यह घमंड है, लेकिन अगर मैं पूछता हूं कि आपको क्या चाहिए, तो यह विनम्रता है. अहंकार समस्या उत्पन्न करता है जबकि विनम्रता समस्याओं का समाधान करती है.''


छात्रों को मिले अंतरिक्ष केंद्र का दौरा करने की अनुमति


यह पूछने पर कि युवा राजनीति को करियर क्यों नहीं बनाना चाहते हैं, राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि ''कुछ राजनेता हैं जो लोगों से चोरी करते हैं.'' उन्होंने कहा, ''अच्छे नेता हैं जो लोगों के लिए काम करते हैं, लोगों को समझने की कोशिश करते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं. ऐसे नेताओं से प्रेरणा लें जो लोगों की मदद करते हैं.''


उन्होंने उन कुछ लड़कों के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत को याद किया जिनके साथ उन्होंने स्कूल पहुंचने से पहले चाय की चुस्की ली थी. राहुल गांधी ने कहा कि वह उनमें से एक की महत्वाकांक्षा से प्रभावित हुए जो एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहता था. उन्होंने कहा कि वह इसरो के अध्यक्ष को एक पत्र लिखेंगे जो लड़के को अंतरिक्ष केंद्र का दौरा करने की अनुमति दे सकते हैं.


राहुल गांधी ने कहा, ''जब वह यात्रा करेगा, तो वह प्रेरित हो सकता है और अंतरिक्ष मिशन में शामिल होने के लिए आगे बढ़ेगा....'' उन्होंने कहा कि एक अंतरिक्ष यात्री बनना लड़के की पसंद थी लेकिन अपने सपने को हासिल करने में मदद करना नेता का काम था.


अच्छे स्वास्थ्य के लिए राहुल अन्ना की ‘रेसिपी’ क्या है?


यह पूछे जाने पर कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्या पूछेंगे अगर वह उनका साक्षात्कार कर रहे हों, तो उन्होंने कहा, ''आपने मुझसे एक कठिन सवाल पूछा है.'' इस पर दर्शकों को हंसी आ गई. उन्होंने कहा, ''मैं पूछूंगा कि आप क्यों आश्वस्त हैं कि सभी उत्तर आप से आने चाहिए. आप देश के लोगों की उन बातों को क्यों नहीं सुनते जो वे महसूस करते हैं या कहना चाहते हैं.''


राहुल गांधी के साथ बातचीत करने वाले कई छात्रों ने उन्हें राहुल ''अन्ना'' (बड़े भाई) के रूप में संबोधित किया. एक छात्र ने पूछा, अच्छे स्वास्थ्य के लिए राहुल अन्ना की ‘रेसिपी’ क्या है, क्या वह एक विशेष आहार का पालन करते हैं?'' राहुल गांधी ने कहा, ''मैं तैरता हूं और साइकिल चलाता हूं. मैंने ऐकिदो मार्शल आर्ट सीखा है.''


राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान ताड़ के फल का स्वाद चखा और एक दुकान में चाय की चुस्की ली. बाद में, उन्होंने एक रोडशो में केंद्र पर नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर निशाना साधा और कहा कि इसने कई छोटे और मध्यम व्यवसायों को ''नष्ट'' कर दिया है. उन्होंने कहा, ''नये कृषि कानूनों ने हमारे किसानों के जीवन को नष्ट कर देंगे.''


प्रियंका गांधी बोलीं- BJP देश भर में CAA लागू करने की बात करती है लेकिन असम में इस पर चुप्पी साध लेती है