राहुल गांधी बोले- देश को सीमा से अलग युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश को सीमा से अलग युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. इसकी वजह बताते हुए कहा कि ‘2.5 फ्रंट’ के युद्ध का चलन अब पुराने दौर की बात हो चुकी है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि देश को सीमा से अलग युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि ‘2.5 फ्रंट’ के युद्ध का चलन अब पुराने दौर की बात हो चुकी है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय शस्त्र बलों को 2.5 फ्रंट के युद्ध लड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. यह अब बीते दौर की बात हो गई है. फिर भी हमें एक सीमाहीन युद्ध की तैयारी करनी चाहिए.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह पिछली परंपराओं और विरासत में मिली व्यवस्थाओं के बारे में बात नहीं है. यह हमारे सोचने के तरीके को बदलने और एक राष्ट्र के रूप में कार्य करने के बारे में है.’’
समझा जाता है कि उनके दो मोर्चे से राहुल का आशय चीन और पाकिस्तान और आधे मोर्चे से उनका मतलब आंतरिक सुरक्षा खतरे जैसे आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद जैसी चुनौतियों से है.
यह भी पढ़े.
बाटला हाउस केस में आरिज खान दोषी, BJP बोली- आतंकियों का समर्थन करती हैं कांग्रेस-ममता, सोनिया ने बहाए आंसूदिल्ली का बजट: केजरीवाल सरकार का एलान- सभी सरकारी अस्पतालों में मिलेगी फ्री वैक्सीन