नई दिल्ली: बीजेपी शाषित तीन राज्यों में सरकार बना चुकी कांग्रेस में मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी है. मध्य प्रदेश के सीएम के नाम पर मुहर लगाने के लिए राहुल गांधी के घर कई घंटों से चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद भी अभी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया है.
मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में हो रही देरी को लेकर बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,'' दो सबसे शक्तिशाली योद्धा धैर्य और समय हैं' बता दें यह पंक्ति मशहूर लेखक लियो टोल्स्टोय की है.
बता दें कि रात 11 बजे कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी. उससे पहले विधायक दल की बैठक रात 10:30 बजे होगा और अंतिम फैसला वहीं लिया जाएगा. हालांकि सूत्रो से मिल रही जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी है. वह 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.