राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- नहीं बचाएंगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे एप...
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी!
![राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- नहीं बचाएंगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे एप... Rahul Gandhi Says Those without internet also suffer from Covid राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- नहीं बचाएंगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे एप...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/08/52772dc1755d910f5e70c5538c142ac0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार के कोरोना टीकाकरण नीति पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच आज उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश की आधी से ज्यादा आबादी के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, ऐसे में ऑफ लाइन बुकिंग की भी सुविधा मिले.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''एप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश. दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी! नहीं बचाएंगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे App बल्कि वैक्सीन के दो जैब.''
ऐप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021
दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटर्नेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी!
नहीं बचाएँगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।
बता दें कि एक मई से कोरोना टीकारण का तीसरा चरण शुरू किया गया है. इसके तहत 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. इसके लिए वैक्सीन लेने के इच्छुक लोगों को कोविन वेबसाइट या आरोग्य सेतु एप से टीका के लिए बुकिंग कराना होता है. 18 साल से 44 साल तक की उम्र के लोगों के लिए ऑफलाइन यानि सीधा टीकाकरण सेंटर पर जाकर टीका लगवाने का प्रावधान नहीं है.
इसके पीछे सरकार का तर्क है कि अगर ऑफलाइन पंजीकरण की इजाजत दी जाएगी तो भीड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. ध्यान रहे कि 45 साल से अधिक उम्र के लोग जरूरी कागजात सेंटर पर ले जाकर टीका लगवा सकते हैं.
दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 12,651 नए मामले, संक्रमण दर घटकर 19.10 फीसदी हुई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)