Rahul Gandhi Remarks: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर सवाल किया है कि कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं. राहुल गांधी से चीन के बारे में मीडिया ने सवाल पूछा गया था. जवाब में राहुल ने कहा, ''अडानी जी की शेल कंपनी में जो 20 हजार करोड़ रुपये हैं वो किसके हैं? बेनामी हैं, किसके हैं. ये मुख्य सवाल है.''



राहुल गांधी चीन के मसले पर लगातार सरकार की आलोचना करते रहे हैं. चीन ने रविवार (2 अप्रैल) को अरुणाचल प्रदेश पर हक जताते राज्य के 11 जगहों के नाम अपने हिसाब से बदल लिए थे और अपनी संप्रभुता का दावा ठोका था, जिसे भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. इसी मसले पर राहुल गांधी से उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया था. हालांकि, राहुल गांधी ने चीन के मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन कारोबारी अडानी की संपत्ति को लेकर सरकार को फिर से घेरा.


'20 हजार करोड़ किसके' सवाल के साथ बीजेपी पर हमलवार राहुल


गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले काफी समय से गौतम अडानी की संपत्ति को लेकर केंद्र के खिलाफ हमलावर हैं. मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान राहुल ने कहा था कि उनका एकमात्र सवाल है कि अडानी की शेल कंपनियो में 20 हजार करोड़ रुपये किसके है. परोक्ष रूप से बीजेपी से सवाल करते हुए रहा ने कहा था कि इनको (बीजेपी) स्पष्ट करना चाहिए कि करोड़ों रुपये किसके हैं.


इससे पहले रविवार (2 अप्रैल) को सोशल मीडिया के जरिये भी राहुल गांधी ने ऐसा ही सवाल किया था. एक फेसबुक पोस्ट के जरिये राहुल गांधी ने पूछा था, ''प्रधानमंत्री जी, सवाल पूछे काफी दिन हो गए! आपका जवाब अब तक नहीं आया, इसलिए फिर से दोहरा रहा हूं. 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? LIC, SBI, EPFO में जमा लोगों का पैसा अडानी को क्यों दिया जा रहा है? आपके और अडानी के रिश्ते का सच देश को बताइए!''


यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का बदलने जा रहा है पता, 10 जनपथ शिफ्ट किया जा रहा है सामान