नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगना अब बस एक औपचारिकता भर रह गया है. पार्टी के रिटर्निंग ऑफिसर ने आज बताया कि चुनाव के लिए राहुल गांधी अकेले उम्मीदवार हैं. इस लिहाज से राहुल गांधी का निर्विरोध चुनाव तय है.
राहुल गांधी ने कल कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा था. राहुल गांधी के समर्थन में कुल 89 नॉमिनेशन सेट दाखिल हुए. सभी सेट में दस प्रस्तावक शामिल थे. अब राहुल गांधी के नाम का एलान ही बाकी है.
पूनावाला ने एक बार फिर बोला हमला
राहुल गांधी के चुनाव को लेकर लगातार हमलावर कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने एक बार फिर हमला बोला है. पूनावाला ने ट्वीट किया, "आश्चर्य है राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार हैं. शहजादे का राजतिलक प्रतियोगिता या चुनाव नहीं है.''
उन्होंने आगे लिखा, ''बेचारा परिवारवाद एक डमी कैंडिडेट नहीं ला सका, क्योंकि मैंने उन्हें बेनकाब कर दिया. मैंने सही साबित नहीं किया, ये चयन है चुनाव नहीं.'' आपको बता दें कि शहजाद पहले भी राहुल गांधी के चुनाव को इलेक्शन के बजाए सेलेक्शन बताते रहे हैं.
राहुल गांधी के चुनाव से जुड़ी अहम बातें
राहुल गांधी कांग्रेस परिवार से छठे सदस्य हैं जो 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं. राहुल गांधी से पहले मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल चुके हैं.
राहुल गांधी कांग्रेस 60वें अध्यक्ष होंगे. इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस के महासचिव और उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनके अनुभव की बात करें तो अब तक गांधी परिवार से बने कांग्रेस अध्यक्षों में राहुल गांधी का संसदीय अनुभव सबसे ज्यादा है.