नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों के साथ रात्रिभोज का अपना एक वीडियो शेयर करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें छात्रों से बहुत कुछ सीखने को मिला है.


गांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘‘मैं कुछ दिनों पहले देश भर से आए कुछ छात्रों के साथ रात्रिभोज पर मिला. यह बहुत दिलचस्प था. मैंने विचारों के आदान-प्रदान से बहुत कुछ सीखा.’’ इस वीडियो में वह छात्रों से नरेंद्र मोदी सरकार, शिक्षा व्यवस्था तथा कुछ अन्य मुद्दों पर बातें करते हुए देखे जा सकते हैं.





बता दें कि लोकसभा चुनाव करीब आते देख कांग्रेस अध्यक्ष ने 'अपनी बात राहुल के साथ' शुरू किया है. दिल्ली, असम, महाराष्ट्र, केरल और उत्तर प्रदेश के सात छात्रों को बुलाया गया. इन छात्रों ने राहुल के साथ बातचीत की. कांग्रेस अध्यक्ष छात्रों के साथ ऐसी और मुलाकातें करेंगे.


बता दें कि पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम के तर्ज पर कांग्रेस ने 'अपनी बात, राहुल के साथ' शुरू की है. पहली बार दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल गांधी कुछ छात्रों से बातचीत की. राहुल ने इस बातचीत को काफी दिलचस्प करार दिया.


 8 फरवरी को भोपाल दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आठ फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे और किसानों की रैली को संबोधित करने के साथ-साथ उनसे संवाद भी करेंगे. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने मंगलवार को बताया, ''राहुल गांधी आठ फरवरी को भोपाल आयेंगे और शहर के जंबूरी मैदान में किसानों के साथ संवाद करने के साथ-साथ उन्हें संबोधित भी करेंगे.''


सलूजा ने कहा, ''इस रैली में समूचे मध्य प्रदेश के किसान आएंगे और राज्य सरकार द्वारा 'जय किसान ऋण माफी योजना' लागू करने के लिए राहुल का अभिनंदन करेंगे.'' सलूजा ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता भी इसमें शामिल होंगे.


AAP को अलका लांबा का जवाब, बोलीं- ‘पार्टी छोड़ने के लिए मुझे कारण खोजने की जरूरत नहीं’
जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अब शिवसेना के लिए करेंगे काम, पहले बीजेपी-कांग्रेस को मिल चुका है PK का साथ
CBI Vs ममता: SC का आदेश- राजीव कुमार से शिलांग में हो पूछताछ, गिरफ्तार नहीं करेगी एजेंसी
रोहित शर्मा, चहल को कर रहे थे ट्रोल, लेकिन 'गुगली' के आगे खुद हुए बोल्ड
प्रियंका गांधी को कांग्रेस दफ्तर में राहुल के बगल वाला कमरा मिला, आजाद और वोरा को शेयर करना होगा ऑफिस