Rahul Gandhi Manipur Visit: मणिपुर में दो महीने से चल रही जातीय हिंसा के बीच कांग्रेस नेता ने हाल ही में पूर्वात्तर के राज्य का दौरान किया था. इस दौरान वे राहत शिविरों में गए थे और हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी. अब राहुल गांधी ने अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने मणिपुर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और सभी पक्षों से राज्य में स्थायित्व के लिए बातचीत के लिए प्रोत्साहित किया.


राहुल गांधी ने कहा, नफरत छोड़ो, मणिपुर जोड़ो. कांग्रेस नेता ने कहा, मणिपुर दो महीनों से चल रहा है. मणिपुर को शांति की जरूरत है. मेरी मणिपुर के लोगों से अपील है कि आगे बढ़ने के लिए शांति ही इकलौता रास्ता है. अब समय आ गया है कि सभी समुदायों के बीच शांति के लिए बातचीत हो और सद्भाव के स्थायी समाधान पर चर्चा की जाए.


दो दिन के दौरे पर गए थे राहुल गांधी


राहुल गांधी पिछले महीने 29 जून को दो दिन के दौरे पर मणिपुर पहुंचे थे. इंफाल एयरपोर्ट से कुछ दूर आगे जाने पर बिष्णुपुर के पास पुलिस ने राहुल गांधी का काफिला रोक दिया था, जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था. कांग्रेस ने इसे लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला था. हालांकि, पुलिस ने कहा था कि राहुल गांधी की सुरक्षा के चलते काफिला रोका गया था. 


यात्रा की समाप्ति पर राहुल गांधी ने कहा, मणिपुर को शांति चाहिए. मैं यहां पर शांति देखना चाहता हूं. मैंने कुछ राहत शिविरों में गया, इनमें कमियां हैं, सरकार को इस पर काम करना चाहिए.



सिविल सोसायटी के लोगों से भी मिले राहुल


अपनी यात्रा के पहले दिन, राहुल गांधी ने हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक, चुरचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा किया था. इसके अगल दिन वे बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में दो राहत शिविरों में गए थे. इस दौरान उन्होंने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दर्द जाना. राहुल गांधी ने मणिपुर में हिंसा के चलते विस्थापित हुए बच्चों से भी मुलाकात की.  राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान मणिपुर की सिविल सोसायटी के सदस्यों से भी बात की और उनकी समस्याएं सुनीं.


पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में 3 मई को आदिवासियों की एक रैली के बाद हिंसा भड़क उठी थी. राज्य की प्रमुख मैतेई आबादी और कुकी समुदाय के बीच चल रही हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, लगभग 40 हजार लोग विस्थापित हुए हैं.


यह भी पढ़ें


Muslims on UCC: यूसीसी पर क्या सोचता है देश का मुसलमान, एबीपी पर मिला पुख्ता ओपिनियन, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट