Rahul Gandhi shared Priyanka Video: राहुल गांधी को 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और उसके बाद लोकसभा से उनकी अयोग्यता के विरोध में सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस ने एक दिन का सत्याग्रह किया. इस बीच राहुल गांधी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का जारी किया तीन दशक पुराना वीडियो शेयर किया और लिखा, सच्चाई, साहस और बलिदान यही हमारी विरासत है और यही हमारी ताकत भी है.
वीडियो में प्रियंका गांधी उस दिन को याद कर रहीं है जब उनके पिता राजीव गांधी का पार्थिव शरीर जा रहा था. वीडियो में राजीव गांधी की शव यात्रा में शामिल भीड़ को दिखाया गया है. प्रियंका गांधी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर शहीद के बेटे को देशद्रोही कहने और कश्मीरी पंडित समाज के रीति-रिवाजों का अपमान करने का आरोप लगाया. प्रियंका ने बताया कि वीडियो 32 साल पुराना है, जब उनके पिता राजीव गांधी की शवयात्रा तीन मूर्ति भवन से निकल रही थी.
शहीद के बेटे का संसद में होता है अपमान
प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पिता का शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ था, उसके बेटे का संसद में अपमान होता है. इसके साथ उस शहीद के बेटे को देशद्रोही कहा जाता है. प्रियंका ने बीजेपी से पूछा कि आप पूरे परिवार और कश्मीरी पंडितों की परंपरा का अपमान करते हैं, लेकिन आपके खिलाफ कोई मामला नहीं है. क्यों कोई भी आपको अयोग्य नहीं ठहराता है?
बीजेपी कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी के भाषण को लेकर उनकी आलोचना करने की कोशिश कर रही है और विदेशी भूमि पर देश का अपमान करने के लिए माफी की मांग कर रही है. इस बात का जिक्र करने हुए प्रियंका गांधी ने रविवार (26 मार्च) को कहा कि एक शहीद प्रधानमंत्री का बेटा जो राष्ट्रीय एकता के लिए हजारों किलोमीटर पैदल चला, वह कभी भी देश का अपमान नहीं कर सकता है. प्रियंका ने कहा कि इस देश का प्रधानमंत्री एक कायर है. उन्होंने कहा कि मुझे जेल ले जाओ, लेकिन सच्चाई यह है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है. वह सत्ता की ताकत के पीछे छिपा है और वह घमंडी है, लेकिन इस देश की परंपरा है कि लोग एक घमंडी राजा को जवाब देते हैं. प्रियंका ने कहा कि यह देश सच जानता है.