Rahul Gandhi On Rajiv Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस दिनों केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दौरे पर हैं. रविवार (20 अगस्त) को उन्होंने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi Birth Anniversary) को उनकी जयंती पर याद करते हुए ट्वीट किया. 


राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं. आपके निशान मेरा रास्ता हैं. हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज सुन रहा हूं." 


पिता राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि 


कांग्रेस सांसद ने जो वीडियो शेयर की उसमें राजीव गांधी की फोटो भी है. इससे पहले उन्होंने लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि भी दी. पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर पैंगोंग त्सो झील के तट पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी. यहां पुष्पांजली अर्पित कर राहुल गांधी ने अपने पिता को याद किया. 






प्रियंका गांधी भी हुईं भावुक


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए भावुक ट्वीट किया. उन्होंने 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार...' गाने के बोल शेयर करते हुए लिखा कि ये लाइनें हमेशा आपकी याद दिलाती हैं और आज तक, जब भी ये गाना सुनती हूं, मेरी आंखों में आंसू उभर आते हैं. 






लद्दाख में की मोटरसाइकिल की सवारी


राहुल गांधी ने शनिवार को लद्दाख में लेह से पैंगोंग झील तक मोटरसाइकिल की सवारी की थी. अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद राहुल गांधी का इस क्षेत्र का पहला दौरा है. 


"दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक"


वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को गुरुवार को लेह पहुंचे थे. यहां उन्होंने पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी और करगिल जिले का दौरा किया. राहुल गांधी ने मोटरसाइकिल सफर की कई फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लिखा, "पैंगोंग झील जाने के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है." 


कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव गांधी ऐसे नेता थे जिन्होंने लाखों भारतीयों में उम्मीद का संचार किया. खरगे ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री के तौर पर शानदार कामकाज के बल पर उन्होंने दुनिया के शीर्ष नेताओं के बीच जगह बनाई. राजीव जी ने 21वीं सदी का भारत बनाने में विशेष भूमिका निभाई. राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे.


ये भी पढ़ें- 


Chandrayaan 3: चांद से महज कुछ किमी की दूरी पर चंद्रयान-3 का लैंडर, ISRO ने बताया कब और कितने बजे होगी सॉफ्ट लैंडिंग