कोझिकोड: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों केरल के दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का तीसरा और आखिरी दिन है. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने जन्म के वक्त अस्पताल में नर्स रही राजम्मा से मुलाकात की. राहुल गांधी के राजम्मा से मिलने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वह राजम्मा से गले मिलते और हंसते नज़र आ रहे हैं.


वायनाड जिले की रहने वाली हैं राजम्मा


दरअसल राजम्मा दिल्ली के होली फैमली अस्पताल में उस वक्त नर्स के तौर पर ड्यूटी पर थीं जब राहुल का जन्म हुआ था. वो केरल के वायनाड जिले की रहने वाली हैं, जहां से राहुल सांसद चुने गए हैं. राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं.





राहुल ने कोझिकोड जिले के मुकाम में किया रोड शो


बता दें कि राहुल गांधी पहली बार केरल के वायनाड से चुने गए हैं. राहुल केरल की जनता का धन्यवाद देने यहां के दौरे पर हैं. आज उन्होंने कोझिकोड जिले के मुकाम में रोड शो भी किया है.





राहुल ने कल किए थे दो रोडशो

राहुल ने कल यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वायनाड लोकसभा सदस्य के कार्यालय के दौरे के साथ अपने दौरे की शुरुआत की, जहां उन्होंने कई लोगों से बातचीत की. उन्होंने लोगों से कहा, ‘’वायनाड में सभी लोगों के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं और यहां के लोगों की समस्याओं को हल करना मेरी जिम्मेदारी है.’’ राहुल ने शनिवार को दो और रोडशो किए थे. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और एआईसीसी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल मौजूद थे.


यह भी पढ़ें-


World Cup में संडे का सुपरहिट मुकाबला: आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, दोपहर 3 बजे से शुरु होगा मैच

मालदीव की संसद में मोदी का पाकिस्तान पर हमला, कहा- सरकार प्रायोजित आतंकवाद दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा


आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे

राहुल गांधी के इस्तीफा वापस न लेने पर किसी और को कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है कांग्रेस-सूत्र