एक्सप्लोरर
Advertisement
राहुल गांधी बनें अध्यक्ष सीनियर नेता किए जाएं रिटायर: संजय निरुपम
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सीनियर नेताओं को रिटायर किया जाए.निरुपम ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने को पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
मुंबई: मध्य प्रदेश में चल रही पॉलिटिकल हलचल के बीच कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने कहा है राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सीनियर नेताओं को रिटायर किया जाए. ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच खींचातानी के बाद सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी. सिंधिया केवल एक नेता नहीं है जो कांग्रेस से लंबे समय से नाराज चल रहे थे. कांग्रेस में कई ऐसे कद्दावर नेता हैं. इन्हीं में से एक हैं कभी मुंबई कांग्रेस के प्रमुख रहे संजय निरुपम.
निरुपम ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने को पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और पार्टी को बचाने के लिए राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की बात कही है निरुपम पार्टी के सीनियर नेताओं को रिटायर होने के लिए भी कह दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के मानचित्र से दिन-ब-दिन गायब होने की कमजोर हो रही है ऐसी स्थिति में जब कांग्रेस के नेताओं को आपस में बैठकर मंथन और चिंतन करना चाहिए. भाजपा से चुनौती लेने के लिए नई नीति रणनीति पर बात करनी चाहिए.
कई बड़े कांग्रेसी नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं. मुंबई में संजय निरुपम और कांग्रेसी नेता मिलिंद देवड़ा भी लंबे समय से नाराज चल रहे हैं. संजय निरुपम का कहना है कि सिंधिया पॉपुलर नेता है उनका जाना पार्टी के लिए हानि है. निरुपम कह रहे हैं कि हर राज्य में सीनियर नेताओं के बीच कुछ ना कुछ चलता है. दिल्ली से उसे मैनेज किया जाता रहा था. अब यह नहीं होता है जिसके कारण यह सब हो रहा है. पार्टी को बचाने के लिए राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए कहा है और यह भी कहा है कि सीनियर नेताओं को सम्मान के संग रिटायर कर देना चाहिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
ओटीटी
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion