सुषमा स्वराज का राहुल पर हमला, कहा- ‘आतंकवाद मुद्दा नहीं तो एसपीजी सुरक्षा छोड़ दें’
सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है. सुषमा ने कहा है कि अगर ऐसा है तो राहुल को एसपीजी सुरक्षा छोड़ देनी चाहिए.
![सुषमा स्वराज का राहुल पर हमला, कहा- ‘आतंकवाद मुद्दा नहीं तो एसपीजी सुरक्षा छोड़ दें’ Rahul Gandhi should renounce SPG cover if terror not an issue- Sushma Swaraj सुषमा स्वराज का राहुल पर हमला, कहा- ‘आतंकवाद मुद्दा नहीं तो एसपीजी सुरक्षा छोड़ दें’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/14032401/sushma-swaraj-GettyImages-1006725238.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनके उस कथित टिप्पणी को लेकर निशाना साधा कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है और कहा कि यदि ऐसा है तो उन्हें अपनी एसपीजी सुरक्षा छोड़ देनी चाहिए. सुषमा ने कहा, ‘‘वह (राहुल गांधी) कहते हैं कि रोजगार एक मुद्दा है, आतंकवाद नहीं. मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहती हूं, यदि आतंकवाद मुद्दा नहीं है और देश में कोई आतंकवाद नहीं है तो आप एसपीजी सुरक्षा के साथ क्यों घूमते हैं?’’
राजीव गांधी की हत्या के बाद से गांधी परिवार एसपीजी सुरक्षा घेरे में- सुषमा
उन्होंने कहा, ‘‘(पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल के पिता) राजीव गांधी की हत्या के बाद से अभी तक आपका पूरा परिवार एसपीजी सुरक्षा घेरे में है. यदि आप महसूस करते हैं कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है तो मैं आपसे कहना चाहती हूं, आप लिखकर दीजिये कि आपको एसपीजी सुरक्षा नहीं चाहिए, क्योंकि आप महसूस करते हैं कि देश में कोई आतंकवाद नहीं है और आपको किसी से भय नहीं है.’’
आज कांग्रेस में शामिल होंगे शत्रुघन सिन्हा, पटना साहिब से ही लड़ सकते हैं चुनाव
स्वराज ने एक चुनावी सभा में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं है और वे पाकिस्तानी समकक्षों के बयानों को सही मान रहे हैं.
मुंबई आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने नहीं की पाकिस्तान पर कार्रवाई- सुषमा
विदेश मंत्री ने कहा कि हवाई हमलों को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला और उन्हें कई देशों के नेताओं की कॉल आयीं, जिसमें उन्होंने आतंकवाद पर भारत के रुख की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि देश में विपक्षी दल फरवरी में जैशे मोहम्मद पर हवाई हमले के बीजेपी द्वारा श्रेय लेने पर आपत्ति जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार को 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी जिसमें 40 विदेशी नागरिकों सहित 166 लोग मारे गए थे.
स्वराज ने जनता के लिए राजग सरकार की पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी का चुनावी मुद्दा तीन मुद्दों पर होगा...सुरक्षा, विकास और कल्याण. फाइबर आप्टिक नेटवर्क में 1.16 लाख गांव जुड़ गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘देश में मात्र 77 पासपोर्ट केंद्र थे जो अब बढ़कर 505 हो गए हैं और तेलंगाना में मात्र चार थे जो अब बढ़कर 19 हो गए हैं.’’
यह भी पढ़ें-
मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, तालकटोरा स्टेडियम में विपक्षी नेताओं को संबोधित करेंगे सोनिया-राहुल
PM MODI on ABP: 2019 में पूर्ण बहुमत की उम्मीद से लेकर राम मंदिर तक, पीएम मोदी के इंटरव्यू की बड़ी बातें UPSC Civil Services Exam 2018 Result :राजस्थान के कनिष्क कटारिया बने टॉपर, महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख का पहला स्थान गुजरात के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, विवेक ओबेरॉय का नाम शामिल वीडियो देखें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)