Rahul Gandhi Sikh Remark: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयानों पर बवाल मचा है. राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों पर भी एक बयान दिया, जिस पर देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इस मुद्दे को उठाते हुए राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. 



बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के सिखों पर दिए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. रवनीत सिंह बिट्टू ने जहां खालिस्तानियों का जिक्रकर राहुल गांधी को घेरा, वहीं उन पर सिलसिलेवार कई आरोप भी लगाए हैं. इससे पहले बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने भी राहुल के बयान को खतरनाक नैरेटिव गढ़ने वाला बताया था.


'लगा था पप्पू वाली छवि से बाहर आएंगे'


रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'राहुल गांधी जब पहली बार नेता प्रतिपक्ष के तौर पर बाहर गए थे तो लगा कि इस बार वो पप्पू वाली छवि से बाहर आ जाएंगे पर वहां पर उन्होंने जो बात की है, उससे लगता है कि वो अमेरिका कनाडा में ही ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करते हैं, क्योंकि उनका रहन सहन उनके जैसा ही है. सिखों को लेकर जो राहुल गांधी ने बयान दिया वो खालिस्तानी अलगाववादियों को हवा देने वाला है. उनको पता होना चाहिए कि जिस जगह पर वो थे, वहां पर खालिस्तानी आंदोलन से पंजाब के सिखों को तोड़ने की कोशिश हो रही है.'


'सिखों को भड़काने की हो रही कोशिश'


रवनीत सिंह बिट्टू, 'आज ये देख रहे हैं कि किस तरह से सिखों में आग लगाई जाए. इन लोगों ने ही किसानों को प्रयोग किया था और सात सौ लोगों की जान गई थी और आज फिर ये लोग देश के खिलाफ सिखों से काम कराना चाहते हैं जो काम पाकिस्तान और विदेशी ताकतें नहीं कर पाई. यही वो कांग्रेस है, जब दिल्ली में सिखों को मारा जा रहा था तो राष्ट्रपति की फोन की तारें काट दी थीं जिससे वो आर्मी को सिखों को बचाने का ऑर्डर न दे सकें.'


ये भी पढ़ें: अमेरिका से राहुल गांधी का आरक्षण पर बड़ा ऐलान, बता दिया कांग्रेस सरकार आई तो कितना देगी