Gujarat Election 2022: 'ये है BJP का गुजरात मॉडल' जूनागढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत पर राहुल गांधी का निशाना
Gujarat Assembly Election: राहुल गांधी ने जूनागढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई मौत को लेकर भूपेंद्र पटेल सरकार पर सियासी हमला किया है.
Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा चुनाव की जोर शोर से चल रही तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जूनागढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई मौत को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में दिखावे की शराबबंदी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''ड्राई स्टेट गुजरात में कल फिर जहरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई! एक तरफ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर जहरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं. रोजगार की जगह जहर दे रही है सरकार. ये है बीजेपी का 'गुजरात मॉडल'! गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है.'' इसके आगे उन्होंने #RejectBJP लगाया है.
पहला मामला नहीं है?
जूनागढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है. यह पहली बार नहीं है कि राज्य में जहरीली शराब से किसी की जान गई है. इसी साल यानी जून 2022 में भावनगर जिले में जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसको लेकर भी भूपेंद्र पटेल सरकार पर सवाल उठे थे.
प्रचार का आखिरी दिन
गुजरात विधानसभा चुनाव की कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 पर मंगलवार (29 नवंबर) को चुनाव प्रचार अभियान थम गया. पहले चरण की 89 सीटों पर एक दिसंबर को वोटिंग होनी है. वहीं बची हुई 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मंगलवार (29 नवंबर) को भावनगर और गांधीधाम (कच्छ जिला) में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नड्डा और बीजेपी के अन्य नेता पहले चरण में किस्मत आजमा रहे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पहले ही रैलियां कर चुके हैं.
'ड्राई स्टेट' गुजरात में कल फिर ज़हरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2022
एक तरफ़ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर ज़हरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं - रोज़गार की जगह ज़हर दे रही है सरकार।
ये है भाजपा का 'गुजरात मॉडल'! गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है।#RejectBJP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए राज्य में रैली कर चुके हैं. उन्होंने इन चुनाव में गुजरात की जनता से कई वादे किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है.