(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Yatra: 'राजा का अन्याय देखो, अन्नदाताओं से हो रही वसूली', राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
Bharat Jodo Yatra: वायनाड से सांसद राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. फिलहाल ये यात्रा कर्नाटक से गुजर रही है.
Rahul Gandhi On Farmers Issue: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का नेतृत्व कर रहे सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने यात्रा के दौरान गुरुवार (13 अक्टूबर) को ट्वीट किया कि, "राजा का अन्याय देखो, खाद पर 5% जीएसटी, ट्रैक्टर पर 12% और कीटनाशक पर 18% GST, जहां देश का पेट भरने वाले अन्नदाताओं से बीजेपी वसूली कर रही है, वहीं भारत जोड़ो यात्रा किसानों की आवाज बुलंद कर रही है. हम किसानों के साथ थे, हैं और रहेंगे."
राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है जिसमें उनके साथ एक किसान हाथ में फसल लिए नजर आ रहा है. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त कर्नाटक राज्य से गुजर रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के कम्मागोंडानहल्ली से शुरू हुई और रामपुरा की ओर गई.
‘राजा’ का अन्याय देखो!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 13, 2022
खाद- 5% GST
ट्रैक्टर- 12% GST
कीटनाशक- 18% GST
जहां देश का पेट भरने वाले अन्नदाताओं से भाजपा वसूली कर रही है, वहीं भारत जोड़ो यात्रा किसानों की आवाज़ बुलंद कर रही है। हम किसानों के साथ थे, हैं और रहेंगे। pic.twitter.com/8VFLe1GvkP
कर्नाटक से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा ने 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश किया था. यह 21 दिनों में 511 किमी की दूरी तय करेगी और 20 अक्टूबर को राज्य से बाहर निकल जाएगी. कांग्रेस की ये 150 दिवसीय यात्रा कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक 3,500 किमी की दूरी तय करेगी. कांग्रेस नेताओं का काफिला गुरुवार तक 925 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में करेंगे मतदान
इस वक्त कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर भी चुनावी प्रक्रिया चल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान 17 अक्टूबर को होगा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनके साथ यात्रा कर 40 प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि कैंपसाइट में पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना वोट डालेंगे. उनके लिए एक विशेष बूथ की स्थापना की जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मतदान के लिए एक दिन का ब्रेक लेगी.
ये भी पढ़ें-
Congress President Election: 'बड़े-बड़े नेता खड़गे से मिल रहे, मुझसे कोई नहीं', बोले शशि थरूर