Congress Worker Death: कांग्रेस के देशभर में हो रहे प्रदर्शन के दौरान गोरखपुर निवासी प्रभात पांडे की लखनऊ में मौत हो गई तो वहीं असम की राजधानी गुवाहाटी में बुधवार (18 दिसंबर, 2024) को आंसू गैस के गोले दागे जाने से एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. देशभर में कांग्रेस के ये प्रदर्शन अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान को लेकर किए जा रहे हैं. इसको लेकर संसद में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.


राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा शासित असम और उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान की फिर से हत्या हुई. राहुल गांधी ही नहीं प्रियंका गांधी ने भी कहा है कि भाजपा की सरकारों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जिस तरह दमनकारी कार्रवाई की है, वह अंग्रेजी राज की याद दिलाता है. 


राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “देश भर में कांग्रेस पार्टी बाबासाहेब और संविधान के समर्थन में सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान अत्यधिक पुलिस बल के कारण गुवाहाटी में मृदुल इस्लाम और लखनऊ में प्रभात पांडे, हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मृत्यु बहुत दुखद और निंदनीय है.” राहुल गांधी ने आगे लिखा, “उनके शोकाकुल प्रियजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इन परिवारों को पूरे न्याय का अधिकार है. कांग्रेस के बब्बर शेर सत्य और संविधान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे.”


क्या बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा?


कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत को लेकर वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में व्याप्त कुशासन के खिलाफ विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस की बर्बरता ने हमारे एक कार्यकर्ता की जान ले ली. गोरखपुर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय की मौत अत्यंत हृदय विदारक है. इसी तरह असम में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भाजपा सरकार ने लाठी-डंडे और आंसू गैस के गोले चलवाए, जिसमें मृदुल इस्लाम की मौत हो गई.” 


BJP सरकार को बताया दमनकारी 


प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि भाजपा की सरकारों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जिस तरह दमनकारी कार्रवाई की है, वह अंग्रेजी राज की याद दिलाता है. भाजपा संसद में बाबा साहेब पर हमला कर रही है और सड़कों पर उनके संविधान को कुचल रही है.”


असम पुलिस ने किसी के घायल होने से किया इनकार


असम के गुवाहाटी शहर में मणिपुर हिंसा और अदाणी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों सहित विभिन्न मुद्दों के खिलाफ बुधवार को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर आंसू गैस के गोले के धुएं से एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पार्टी ने यह दावा किया. मामले में पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. पुलिस ने इस बात से भी इनकार किया कि घटना में कोई घायल हुआ है. 


लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत


वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के पास कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन में शामिल एक पार्टी कार्यकर्ता की भी बुधवार को मौत हो गई. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय के विधान भवन का घेराव करने की कोशिश के दौरान पुलिस की बर्बरता से कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत का दावा किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर के मूल निवासी 28 वर्षीय प्रभात पांडे को कांग्रेस कार्यालय से अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया.  


यह भी पढ़ें- 'कम से कम आप तो राहुल के...', अंबेडकर विवाद पर अमित शाह ने खरगे को दे डाली ये नसीहत