'ED, CBI, IT विपक्ष मिटाओ सेल, सत्ता की सनक में लोकतंत्र तबाह कर रही BJP', हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी
Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है.
Rahul Gandhi On Hemant Soren: भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को बुधवार (31 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी अब इनकी साथी हो गई है. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता इसका जवाब देगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं. अब यह बीजेपी की विपक्ष मिटाओ सेल बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है.''
दरअसल, भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में ईडी ने सात घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया. इस दौरान सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब उन्हें गुरुवार (1 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 31, 2024
खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
प्रियंका गांधी ने कहा, ''विपक्ष मुक्त संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया और सौहार्द मुक्त जनता - बीजेपी सरकार का यही लक्ष्य है. सारे राज्यों में एक-एक करके सरकारें गिराई जा रही हैं. विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. जो बीजेपी में नहीं जाएगा, वह जेल जाएगा.''
उन्होंने आगे कहा, ''झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ED लगाकर प्रताड़ित करना और उन्हें इस्तीफ़ा देने पर मजबूर करना इसी कुत्सित अभियान का हिस्सा है. बीजेपी को यह भ्रम है कि वह 140 करोड़ लोगों की आवाज को कुचल सकती है. जनता हर जुल्म का जवाब देगी.''
विपक्ष मुक्त संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया और सौहार्द मुक्त जनता - भाजपा सरकार का यही लक्ष्य है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 31, 2024
सारे राज्यों में एक-एक करके सरकारें गिराई जा रही हैं। विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जो भाजपा में नहीं जाएगा, वह जेल जाएगा।
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री…
कौन होंगे झारखंड के नए सीएम?
हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बीच झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. फिर नए मुख्यमंत्री के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया गया.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- ED के जाल में हेमंत सोरेन, पूछताछ के ग्यारह दिन के भीतर हुए गिरफ्तार, जानें पूरी टाइमलाइन