Birsa Munda Birth Anniversary: 'बीजेपी हर रोज संविधान पर हमला करती है क्योंकि...', महाराष्ट्र के वाशिम में बोले राहुल गांधी
Birsa Munda: भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिरसा मुंडा की जयंती पर वाशिम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है.
![Birsa Munda Birth Anniversary: 'बीजेपी हर रोज संविधान पर हमला करती है क्योंकि...', महाराष्ट्र के वाशिम में बोले राहुल गांधी Rahul Gandhi Slams BJP RSS Over Constitution Birsa Munda Birth Anniversary Program in Maharashtra Washim Bharat Jodo Yatra Birsa Munda Birth Anniversary: 'बीजेपी हर रोज संविधान पर हमला करती है क्योंकि...', महाराष्ट्र के वाशिम में बोले राहुल गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/e2dc88a36e185a8de06a5950708e43b31668516079492528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Birsa Munda Birth Anniversary: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (15 नवंबर) को दावा किया कि बीजेपी संविधान पर प्रतिदिन हमला करती है क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलने चाहिए.
आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''आदिवासी देश के मूल मालिक हैं और उनके अधिकार सबसे पहले आते हैं.'' रैली में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए.
'बीजेपी करती है संविधान पर हमला'
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चारों तरफ से हमला किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया, ‘‘बीजेपी हर रोज संविधान पर हमला करती है क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलना चाहिए.’’ उन्होंने दावा किया कि जिस संविधान को बाबा साहेब अम्बेडकर और कांग्रेस ने देशवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया है, उस संविधान पर बीजेपी हर तरफ से आक्रमण कर रही है.
जिस संविधान को बाबा साहेब अम्बेडकर जी और कांग्रेस ने देशवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया, BJP उस संविधान पर हर तरफ से आक्रमण कर रही है : श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/oFCwFYkqqx
— Congress (@INCIndia) November 15, 2022
'कोई मामूली दिन नहीं है'
राहुल गांधी ने कहा कि ये कोई मामूली दिन नहीं है. बिरसा मुंडा जी अंग्रेजों से लड़े और 24 साल की आयु में अंग्रेजों ने उनकी हत्या की. जो भी उन्हें करना था वो उन्होंने 24 साल में कर डाला. बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ महाराष्ट्र के हिंगोली के बाद विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिले पहुंची है.
भारत जोड़ो यात्रा क्या है?
भारत जोड़ो यात्रा लगभग 150 दिनों में 3,570 किमी की दूरी तय करने के बाद जम्मू-कश्मीर में समाप्त होने से पहले 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. फिलहाल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अब तक छह राज्यों के 28 जिलों से गुजर चुकी है. मध्य प्रदेश में 20 नवंबर को प्रवेश करने से पहले यात्रा महाराष्ट्र के पांच जिलों में लोगों से संपर्क करते हुए 382 किमी का रास्ता तय कर लेगी.
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार करने क्यों नहीं जा रहे हैं राहुल गांधी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)